केरल में बीजेपी उम्मीदवार और मेट्रोमैन ई श्रीधरण हारे चुनाव, यूडीएफ उम्मीदवार ने हराया

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 04:29 PM2021-05-02T16:29:52+5:302021-05-02T16:34:38+5:30

मेट्रोमैन ई श्रीधरण चुनाव हार गए हैं। केरल में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे को तौर पर चुनावी मैदान में उतारे गए थे। वे पलक्कड सीट से मैदान में थे।

Kerala Assembly Election 2021 Metroman E Sreedharan lose from Palakkad | केरल में बीजेपी उम्मीदवार और मेट्रोमैन ई श्रीधरण हारे चुनाव, यूडीएफ उम्मीदवार ने हराया

केरल: बीजेपी उम्मीदवार ई श्रीधरण हारे चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के पलक्कड से बीजेपी उम्मीदवार  ई श्रीधरण की हारशुरू में बढ़त बनाने के बाद हुए पीछे, कांग्रेस नीत यूडीएफ के सफी परमबिल ने हराया

मेट्रोमैन के नाम से मशहूर और केरल के पलक्कड से बीजेपी उम्मीदवार  ई श्रीधरण को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें कांग्रेस नीत यूडीएफ के सफी परमबिल ने हराया। सफी यहां पिछली बार भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। 

हालांकि बीच में एक मौका ऐसा आय़ा था जब श्रीधरण 4000 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे।

वहीं केरल की मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा मट्टानुर सीट से 61 हजार वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के ओमान चांडी भी अपनी पुथुपल्ली सीट से जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

चुनावी नतीजों के अनुसार केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ की जबर्दस्त वापसी के संकेत मिल रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार एलडीएफ रुझानों में 140 में से कम से कम 94 सीटों पर आगे चल रहे है। 

ये आंकड़े अगर जीत में बदलते हैं तो इस दक्षिणी राज्य में कम्युनिस्ट और कांग्रेस नीत यूडीएफ के बीच सत्ता की अदला-बदली के चार दशक पुराने चलन को खत्म कर देंगे। 

(भाषा)

Web Title: Kerala Assembly Election 2021 Metroman E Sreedharan lose from Palakkad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे