लाइव न्यूज़ :

केरल के कैथोलिक चर्च ने कहा, "भाजपा को लोकसभा चुनाव में मदद कर सकते हैं, बशर्ते..."

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 19, 2023 13:50 IST

केरल के रोमन कैथोलिक चर्च के आर्क बिशप मार जोसेफ पामप्लानी ने कहा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सपोर्ट कर सकते हैं और भाजपा की जीत के लिए उनके चर्च के अनुयायियों भाजपा को वोट कर सकते हैं बशर्ते भाजपा को चर्च की एक मांग माननी होगी।

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के चर्च विशेष ने ऐलान किया कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दे सकता हैआर्क बिशप जोसेफ पामप्लानी ने कहा कि चर्च शर्त विशेष के साथ भाजपा को देगा सपोर्टकेंद्र सरकार रबर की कीमतों को 300 रुपये प्रति किलो कर दे तो चर्च भाजपा को समर्थन देगा

तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव 2024 के लगभग एक साल पहले केरल के सियासी हालात में तेजी से बदलाव आ रहा हैं। केरल के एक चर्च विशेष ने ऐलान किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे सकते हैं। रोमन कैथोलिक चर्च के आर्क बिशप मार जोसेफ पामप्लानी ने कहा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सपोर्ट कर सकते हैं और भाजपा की जीत के लिए चर्च अपने अनुयायियों से भाजपा को वोट करने की अपील कर सकते हैं बशर्ते भाजपा को चर्च की एक मांग माननी होगी।

आर्क बिशप मार जोसेफ पामप्लानी ने कहा कि केंद्र की भारत सरकार अगर केरल के रबर व्यवसायियों के हित में दूरगामी फैसला लेते हुए रबर की मौजूदा कीमत में वृद्धि करते हुए उसे 300 रुपये प्रति किलोग्राम कर दे।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उनकी मांग पर सकारात्म विचार करती है तो रोमन कैथोलिक चर्च लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की खुलकर मदद करेगा और भाजपा प्रत्याशियों को लोकसभा पहुंचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा।

आर्क बिशप मार जोसेफ पामप्लानी ने यह बात रविवार को थालास्सेरी आर्क डाइसिस के कैथोलिक किसान सम्मेलन में कही। माना जाता है कि केरल के कैथोलिक किसानों के बीच कैथोलिक चर्च का बड़ा प्रभाव है और राज्य में अधिकांश रबर बागान कैथोलिक किसानों के स्वामित्व में हैं। दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच रबड़ का कारोबार 131 रुपये से 151 रुपये प्रति किलो के बीच रहा है।

केरल के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कैथोलिक बिशप मार जोसेफ पामप्लानी के इस खुले ऐलान से केरल के सियासत में भूचाल आना तय है। आर्क बिशप मार जोसेफ पामप्लानी के बयान पर लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद मोहम्मद रियास ने पलक्कड़ में मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने बिशप का बयान नहीं देखा है। मैं बयान देखने के बाद ही टिप्पणी करूंगा और उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा कहा है।"

हालांकि इसके साथ ही मंत्री मोहम्मद रियास ने यह भी कहा कि आरएसएस हिंदू राष्ट्र के लिए लक्ष्य बना रहा था क्योंकि वह 2025 में अपने शताब्दी वर्ष की तैयारियों में लगा हुआ है और संघ की कार्यशैली से मुसलमानों और ईसाइयों सहित देश के अल्पसंख्यकों में भारी डर में है। उन्होंने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के मिले प्रभावशाली चुनावी पूर्ण बहुमत से आरएसएस को काफी बल मिला है।

मंत्री रियास के साथ माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने बिशप मार जोसेफ पामप्लानी के बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी सोशल इंजीनियरिंग का केरल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिशप के बयान पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी किए बगैर माकपा के राज्य सचिव ने कहा कि आरएसएस और भाजपा केरल में जो भी कोशिश करेंगे, वह सफल नहीं होंगे।

गौरतलब हो कि बीजेपी का केरल में लोकसभा में खाता खोलना बाकी है। हालांकि 2004 में एनडीए गठबंधन सहयोगी इंडियन फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी (आईएफडीपी) की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पीसी थॉमस ने मुवट्टुपुझा निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे।

टॅग्स :केरलBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...