केजरीवाल ने 730 एमटी ऑक्सीजन मिलने के बाद मोदी का आभार जताया

By भाषा | Updated: May 6, 2021 16:12 IST2021-05-06T16:12:06+5:302021-05-06T16:12:06+5:30

Kejriwal thanked Modi after receiving 730 mt oxygen | केजरीवाल ने 730 एमटी ऑक्सीजन मिलने के बाद मोदी का आभार जताया

केजरीवाल ने 730 एमटी ऑक्सीजन मिलने के बाद मोदी का आभार जताया

नयी दिल्ली, छह मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांच मई को राष्ट्रीय राजधानी को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बृहस्पतिवार को आभार जताया।

केजरीवाल ने एक पत्र में कहा कि यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी को 700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन गैस मिली है।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘दिल्ली में रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत होती है। हम केंद्र से रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने का अनुरोध करते रहे हैं। कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय राजधानी को रोज इतनी ही मात्रा में ऑक्सीजन दी जानी चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्लीवासियों की तरफ से तहे दिल से आपका आभार जताता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को रोज कम से कम इतनी ही ऑक्सीजन दी जाए और इस मात्रा में कोई कमी न की जाए। पूरी दिल्ली आपकी आभारी रहेगी।’’

दिल्ली और उसके आसपास के अस्पताल ऑक्सीजन की आपूर्ति कम होने के बारे में सोशल मीडिया पर त्राहिमाम संदेश भेज रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal thanked Modi after receiving 730 mt oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे