गुजरात: केजरीवाल ने हर बच्चे को 'मुफ्त' और अच्छी शिक्षा देने का चुनावी वादा किया, निजी स्कूलों की मनमर्जी भी रोकेंगे
By शिवेंद्र राय | Updated: August 16, 2022 17:52 IST2022-08-16T17:49:18+5:302022-08-16T17:52:15+5:30
आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए छठवीं चुनावी गारंटी की घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी मिलेगी। सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
भुज: आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रदेश में दशकों से चली आ रही भाजपा की बादशाहत को खत्म करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल भुज पहुंचे और कहा कि आज हमने गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की गारंटी दी है। सरकारी स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है। हम अच्छी और मुफ्त शिक्षा देंगे। हम सबसे अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करेंगे।
Bhuj, Gujarat | Today we've given a guarantee to improve the quality of education in Gujarat. Conditions of govt schools are not good. We'll give good & free education. We'll build best govt schools & make temporary teachers permanent: AAP national convenor & Delhi CM A Kejriwal pic.twitter.com/9hHO2KbAbM
— ANI (@ANI) August 16, 2022
अपने भाषण में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद दी जाने वाली गारंटियों की घोषणा की। केजरीवाल ने हर बच्चे को मुफ्त में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल, प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट और ज्यादा वसूली पर फीस वापस, अनियमित शिक्षकों को नियमित करना,और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई कार्य नहीं देने का वादा किया।
Gujarat को @ArvindKejriwal जी की Guarantee
— AAP (@AamAadmiParty) August 16, 2022
1⃣हर बच्चे को Free Quality Education
2⃣Delhi की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल
3⃣Pvt Schools का Audit,ज़्यादा वसूली पर Fees वापस
4⃣अनियमित Teachers नियमित होंगे
5⃣शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई Duty नहीं#KejriwalNiShikshaGuaranteepic.twitter.com/gzlCrzbfGf
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "ड्रेस, विकास और पुस्तकालय शुल्क के नाम पर हर साल निजी स्कूल फीस बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी से सरकार को भी पैसा जाता है। आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं। 70 साल में शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है।"
"Uniform, Development, Library fees के नाम पर हर साल School Fees बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती
— AAP (@AamAadmiParty) August 16, 2022
Private Schools की गुंडागर्दी से Govt को भी पैसा जाता है; आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं
70 साल में शिक्षा का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया है"
—CM @ArvindKejriwal#KejriwalNiShikshaGuaranteepic.twitter.com/jif6eAeqhq
केजरीवाल ने आगे कहा, "गुजरात के पुलिसवालों की ग्रेड पे की मांग थी। मैंने उनका समर्थन किया तो गुजरात सरकार जागी लेकिन सिर्फ़ भत्ते में बढ़ोत्तरी का लॉलीपॉप दिया। मेरी गुजरात पुलिस से अपील है, भत्ता इनसे ले लो, आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ, ग्रेड पे मैं दे दूंगा। अगर हमें भारत को नंबर एक देश बनाना है तो भाषणबाजी से नहीं होगा। सबसे पहले शिक्षा को ठीक करना पड़ेगा। बिना शिक्षा को ठीक किये भारत अमीर देश नहीं बनेगा। भारत अमीर तभी बनेगा जब भारत के लोग अमीर बनेंगे।"
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया। केजरीवाल की इस घोषणा से 'रेवड़ी कल्चर' की बहस एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इशारों ही इशारों में मुफ्त के चुनावी वादों के लिए केजरीवाल पर कई बार तंज कस चुके हैं। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि हर चीज मुफ्त में देने का वादा करने वाले इस देश के बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय भी मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं के चुनावी वादों पर टिप्पड़ी करते हुए कह चुका है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है।