गुजरात को पछाड़कर निवेश के लिये दिल्ली सबसे पसंदीदा राज्य, सीएम केजरीवाल ने की अपनी सरकार की तारीफ
By भाषा | Updated: August 5, 2018 01:40 IST2018-08-05T01:40:31+5:302018-08-05T01:40:31+5:30
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में आवास कल्याण संगठनों के साथ बैठक करेगी और अन्य अपार्टमेंट और सोसाइटियों में भी इसी तरह की मुहिमों पर जोर दिया जाएगा।

गुजरात को पछाड़कर निवेश के लिये दिल्ली सबसे पसंदीदा राज्य, सीएम केजरीवाल ने की अपनी सरकार की तारीफ
नई दिल्ली, 5 अगस्तः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में निवेश के लिए गुजरात को पीछे छोड़ दिल्ली के सबसे पसंदीदा राज्य बनने के लिये आज अपनी सरकार के काम की तारीफ की। द्वारका में सात को-ऑपरेटिव आवासीय सोसायटी में 506 किलोवाट क्षमता के छत पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन साल में हर क्षेत्र में चाहे वो स्वास्थ्य हो या शिक्षा या कारोबार, बेहद सुधार हुए हैं। उनकी सरकार सुधार और कई नीतियां ला रही हैं।
उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले साल तक गुजरात शीर्ष पर था। अब दिल्ली ने निवेश के लिये पसंदीदा राज्य के मामले में गुजरात को पीछे छोड़ दिया है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ता इससे ढाई रुपये प्रति यूनिट बचत कर सकेंगे और आवासीय सोसायटी को बिना किसी निवेश के स्वच्छ व हरित ऊर्जा मिलेगी।’’
एक बयान में केजरीवाल के हवाले से कहा गया कि छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से आवासीय सोसायटी 6.5 लाख यूनिट बिजली की बचत करेंगे जिससे सालाना 32 लाख रुपये की बचत होगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली की दरें मुंबई से सस्ती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप अन्य राज्यों से बिजली की दरों की तुलना करें, दिल्ली में 400 यूनिट पर करीब 1200 रुपये का खर्च आता है, लेकिन मुंबई में इसपर 4000 रुपये की लागत आती है। हम निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं, जैसा हमने चुनाव में वादा किया था।’’
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में आवास कल्याण संगठनों के साथ बैठक करेगी और अन्य अपार्टमेंट और सोसाइटियों में भी इसी तरह की मुहिमों पर जोर दिया जाएगा।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!