दिल्ली: बीजेपी का केजरीवाल पर प्रहार, 'अनधिकृत कॉलोनियों संबंधी बिल संसद में पेश होने से वह ‘चकरा’ गए हैं'
By भाषा | Updated: November 28, 2019 02:50 IST2019-11-28T02:50:22+5:302019-11-28T02:50:22+5:30
Arvind Kejriwal: दिल्ली बीजेपी ने अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने संबंधी विधेयक को लेकर साधा केजरीवाल पर निशाना

दिल्ली: बीजेपी का केजरीवाल पर प्रहार, 'अनधिकृत कॉलोनियों संबंधी बिल संसद में पेश होने से वह ‘चकरा’ गए हैं'
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बुधवार को कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने संबंधी विधेयक के संसद में पेश होने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘चकरा’ गए हैं। भाजपा ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में विकास करने के केजरीवाल के दावे खोखले हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने पहले अफवाह फैलाई कि अनधिकृत कॉलोनियों पर संसद में कोई विधेयक प्रस्तुत नहीं किया जाना है और अब वह दावा कर रहे हैं कि कोई रजिस्ट्री नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने संबंधी विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया था। एक हजार सात सौ अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मुद्दा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल बन चुका है।
भाजपा सांसद विजय गोयल ने केजरीवाल को अनधिकृत कॉलोनियों का दौरा करने के लिए अपने साथ चलने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि वहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
गोयल ने कहा, “संसद में विधेयक पेश होने के बाद केजरीवाल चकरा गए हैं और निराश हैं। अगला कदम क्या होगा उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। वह अनधिकृत कॉलोनियों में विकास के झूठे दावे कर रहे हैं। उन्हें डर है कि वहां के 40 लाख निवासी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दे देंगे।” दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार 2019 के घोषणापत्र में किये गए वादों को पूरा कर रही है।