केसीआर ने बदला 2024 के आम चुनाव का समीकरण, बोले- "न तो एनडीए के साथ हूं और न ही 'इंडिया' के साथ"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 2, 2023 11:10 AM2023-08-02T11:10:40+5:302023-08-02T11:13:47+5:30

बीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। केसीआर ने कहा कि वो न तो एनडीए के साथ हैं और न ही विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ।

KCR changed the equation of 2024 general elections, said- "I am neither with NDA nor with 'India'" | केसीआर ने बदला 2024 के आम चुनाव का समीकरण, बोले- "न तो एनडीए के साथ हूं और न ही 'इंडिया' के साथ"

फाइल फोटो

Highlightsकेसीआर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी और बीआरएस की स्थिति स्पष्ट कीउन्होंने कहा कि बीआरएस न तो एनडीए के साथ है और न ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथकेसीआर ने कहा कि हम किसी के साथ नहीं हैं लेकिन हम अकेले नहीं हैं, हमारे पास कई दोस्त हैं

मुंबई: तेलंगाना की सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। केसीआर ने बीते मंगलवार कहा कि उनकी पार्टी बीआरएस न तो एनडीए के साथ है और न ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथ।

महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे के बाद केसीआर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम उनमें से किसी के भी साथ नहीं हैं। हम अकेले नहीं हैं लेकिन हमारे पास कई दोस्त हैं। लोगों ने एनडीए को भी देखा है और इंडिया को भी, जब वो यूपीए थी। ये नया भारत क्या है? उन्होंने 50 साल तक शासन किया लेकिन देश में कुछ नहीं बदला। देश में अब बदलाव की जरूरत है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मौजूदा सियासत पर ऐसी तल्ख टिप्पणी करते हुए मीडियाकर्मीसे कहा कि वो भी देश में बदलाव लाने में योगदान दें और न तो एनडीए के चक्कर में पड़ें और न विपक्ष के इंडिया के गठबंधन को मोहजाल में फंसे।

केसीआर ने कहा कि बीआरएस महाराष्ट्र में विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन करेगा और उन्होंने इसके लिए पार्टी ने महाराष्ट्र में काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीआरएस के 14.10 लाख कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र में लगभग 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है। अगले 15 से 20 दिनों में हर गांव में पार्टी का सारा काम पूरा हो जायेगा।

इसके साथ ही केसीआर ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र संपन्न राज्य है और इसके पास सभी संसाधन है। इस सूबे को धन-संपदा की कोई कमी नहीं है और यहां पर रोजगार के भी भरपूर अवसर हैं। लेकिन बहुत दुखद है कि औरंगाबाद जैसा शहर पानी की कमी से जूझ रहा है।

उन्होंने मौजूदा सियासत को केंद्र में लेते हुए सवाल किया कि दलित समुदाय आखिर कब तक पीड़ित रहेगा और उन्हें महाराष्ट्र में उचित स्थान क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश ने बराक ओबामा को राष्ट्रपति बनाने के लिए भेदभाव को किनारे रख दिया और ऐसा करके अमेरिका ने अपने पाप धो लिये।

केसीआर बीते मंगलवार को विशेष विमान से कोल्हापुर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी माता अंबाबाई मंदिर में दर्शन किया। उसके बाद केसीआर ने वाटेगांव का दौरा किया और प्रख्यात कवि और लेखक अन्नभव साठे की 103वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अन्नभव साठे को भारत रत्न से सम्मानित करे।

Web Title: KCR changed the equation of 2024 general elections, said- "I am neither with NDA nor with 'India'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे