Madhya Pradesh: यूपी वाला आइडिया मध्यप्रदेश में लागू होगा!

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 20, 2024 13:26 IST2024-07-20T13:23:37+5:302024-07-20T13:26:48+5:30

Madhya Pradesh: भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया।

kawad yatra 2024 madhya pradesh bjp mla Ramesh Mendola | Madhya Pradesh: यूपी वाला आइडिया मध्यप्रदेश में लागू होगा!

Photo credit twitter

Highlightsयूपी का फरमान मध्यप्रदेश में भी होगा लागू भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम को लिखा पत्र रमेश मेंदोला ने कहा, दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे

Madhya Pradesh: भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है।

मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे एक पत्र में कहीं है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि हर  ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी  दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा।

Web Title: kawad yatra 2024 madhya pradesh bjp mla Ramesh Mendola

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे