KBC में 14 साल की उम्र में जीते थे एक करोड़ रुपये, अब गुजरात के पोरबंदर के बने एसपी

By प्रिया कुमारी | Updated: May 28, 2020 15:00 IST2020-05-28T14:54:29+5:302020-05-28T15:00:44+5:30

2001 में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) जूनियर में विनर रह चुके रवि मोहन सैनी 2014 में आईपीएस अधिकारी बने थे। अब उन्होंने गुजरात पोरबंदर में एसपी का पद संभाला है।

Kaun Banega Crorepati Junior winner Ravi Mohan now SP in Porbandar | KBC में 14 साल की उम्र में जीते थे एक करोड़ रुपये, अब गुजरात के पोरबंदर के बने एसपी

कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 1 करोड़ जीत चुके रवि मोहन बनें पोरबंदर के एसपी (photo-social media)

Highlights2001 में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 1 करोड़ रुपये जीत चुके रवि मोहन बने पोरबंदर के एसपीरवि मोहन सैनी ने मंगलवार को गुजरात के पोरबंदर में अपना पद संभाला

साल 2001 में कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 1 करोड़ रुपये जीत चुके रवि मोहन ने मंगलवार को पोरबंदर के एसपी का पद संभाला। रवि अभी 33 साल के हैं और IPS अधिकारी बन चुके हैं। सैनी 2014 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की और गुजरात कैडर से आईपीएस अधिकारी बने। रवि मोहन अलवर से हैं और उनके पिता नौसेना के रिटायर अधिकारी हैं।

रवि ने अपनी पढ़ाई विशाखापत्तनम में आर्मी पब्लिक स्कूल से पढाई पूरी की है। रवि क्लास 10 में केबीसी जूनियर में हिस्सा ले चुके है जिसे महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। शो के दौरान रवि ने लगातार 15 सवालों के सही जवाब दिए थे और 1 करोड़ रुपया जीता था।

इसके बाद रवि ने पढ़ाई पर फोकस किया। स्कूल के बाद रवि ने एमबीबीएस की पढाई जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से की। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रवि बताते हैं, 'मैं एमबीबीएस के बाद अपनी इंटर्नशिप कर रहा था। उसी समय मैंने यूपीएससी पास किया। मेरे पिता आर्मी में थे मैं उनसे काफी इंस्पायर हूं, इसलिए मैं पुलिस में भर्ती हो गया।' 

सैनी राजकोट शहर में पुलिस जोन 1 के डिप्टी कमिश्नर थे। मंगलवार रात को उन्हें पोरबंदर स्थानांतरित कर दिया गया और एसपी के रूप में जिले का प्रभार दिया गया। कमान संभालते हुए रवि ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी कोरोना को देखते हुए पोरबंदर में लॉकडाउन के दौरान कार्यों को सूचारू रूप से करवाना इसके अलावा कानून व्यवस्था को बनाये रखा है।

Web Title: Kaun Banega Crorepati Junior winner Ravi Mohan now SP in Porbandar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे