जम्मू, 22 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को चिकित्सा विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कथुआ में आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार के बाद हत्या वाली घटना की पुष्टि की। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा 'चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के मुताबिक यह निश्चित है कि आरोपियों ने हत्या से पहले नाबालिग से बलात्कार किया था। ' चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि नाबालिग बच्ची का निजी अंग मूल स्वरूप में नहीं था।
इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मीडिया में चल रही रेप ना होने की खबर को झुठलाया है। इस मामले को धारा 376 को भी जोड़ा गया। चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के बाद अब इसमें भी कोई संशय नहीं रहा है कि नाबालिग को बंधक बनाकर रखा गया था और उसे ड्रग्स जैसा कुछ भी दिया गया था।
बता दें कि पुलिस ने आठ साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में सांझी राम, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, प्रवेश कुमार (मन्नू), सांझी राम के भतीजे, विशाल जंगोत्रा और एक नाबालिग को अभियुक्त बनाया है। अभियुक्तों में एक मंदिर का पुजारी और चार पुलिसवाले भी शामिल हैं। इन सभी आरोप है कि इनन्होंने कठुआ के रासना गाँव स्थित देवीस्थान मंदिर में आठ साल की बच्ची का बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। बच्ची बकरवाल मुस्लिम समुदाय से सम्बन्ध रखती है। एसआईटी ने अपने आरोपपत्र में दावा किया है कि अभियुक्तों ने बकरवाल समाज को कठुआ से बाहर निकालने के लिए सोची-समझी योजना के तहत बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या की।
क्या है पूरा मामला?
जम्मू कश्मीर के कठुआ मामले को लेकर पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए थे। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था
गौरतलब है कि 8 साल की बच्ची का शव उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि छह आरोपियों में से एक आरोपी को सिर्फ रेप करने के लिए ही उत्तर प्रदेश मेरठ से जम्मू बुलाया गया था। बता दें कि जनवरी 2018 में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए किडनैप किया था। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया।