हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सीएम महबूबा मुफ्ती ने किया था ट्वीट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 3, 2018 09:27 IST2018-02-03T09:23:09+5:302018-02-03T09:27:24+5:30

हरियाणा पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब से इस घटना का पता चला है हैरान हूं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों के साथ ऐसा सलूक परेशान करने वाला है।

Kashmiri students beaten at mahendergarh in Haryana, CM Mehbooba mufti demands probe | हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सीएम महबूबा मुफ्ती ने किया था ट्वीट

हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सीएम महबूबा मुफ्ती ने किया था ट्वीट

हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो कश्मीरी छात्रों की पिटाई के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। महेंदरगढ़ के एसपी कमलदीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा चुकी है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटते हुए 15-20 लोगों ने कश्मीरी छात्रों की पिटाई कर दी। इससे उनके हाथ और आंख में चोटें आई हैं। कश्मीरी छात्रों की पिटाई का जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पिटाई में घायल कश्मीरी छात्र आफताब ने एएनआई को बताया कि शुक्रवार को वो अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद नमाज पढ़ने गया था। जब नमाज पढ़कर वो मस्जिद से बाहर आए तो कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में वो हमारे पास आ गए और पीटने लगे। आफताब का कहना है कि कोई हमारी मदद को आगे नहीं आया। जब पुलिस वहां पहुंची तो हमें अस्पताल पहुंचाया गया। हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को घटना से अवगत कराया है और पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जब से इस घटना का पता चला है हैरान हूं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों के साथ ऐसा सलूक परेशान करने वाला है। इसकी जांच होनी चाहिए।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीजीपी शेष पॉल वेद ने बताया कि वह हरियाणा के डीजीपी के संपर्क में हैं और वहां की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Web Title: Kashmiri students beaten at mahendergarh in Haryana, CM Mehbooba mufti demands probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे