कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह जमानत के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचे

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:20 IST2021-05-05T20:20:19+5:302021-05-05T20:20:19+5:30

Kashmiri separatist leader Shabbir Shah reaches Delhi court for bail | कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह जमानत के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचे

कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह जमानत के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचे

नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर बुधवार को ईडी को नोटिस जारी कर उससे जवाब तलब किया है। शाह ने अपनी जमानत की अर्जी में दावा किया है कि महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले की सुनवाई हाल-फिलहाल में होने वाली है।

शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 जुलाई, 2017 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह हिरासत में हैं।

विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने एजेंसी को नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई की तारीख, 24 मई तक जवाब देने को कहा है।

शाह के वकील एम. एस. खान ने कहा कि धन शोधन के दोष में अधिकतम सजा सात साल की है और उनके मुव्वकिल आधी से ज्यादा सजा काट चुके हैं।

शाह की वकील कौसर खान ने कहा कि कानून के तहत उनके मुव्वकिल जमानत पाने के हकदार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmiri separatist leader Shabbir Shah reaches Delhi court for bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे