लाइव न्यूज़ :

जम्मू: पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी हिंदुओं को फिर मिल रही है धमकियां, टीआरएफ ने 17 कर्मचारियों की सूची जारी दी है चेतावनी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 15, 2022 14:52 IST

इन धमकियों पर बोलते हुए कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि आतंकी संगठन लोगों में डर पैदा करने के लिए आए दिन ऐसी धमकियां जारी करते रहते है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और इससे निपटने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं को फिर से धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। ये धमकियां पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को मिल रही है। आतंकी संगठन टीआरएफ ने 17 कर्मचारियों की सूची जारी कर चेतावनी दी है।

जम्मू: कश्मीर के परिदृश्य पर आतंकी एक बार फिर छाने लगे हैं। उन्होंने धमकियों और चेतावनियों का एक नया दौर आरंभ कर दिया है। इस बार वे स्थानीय अखबारों या टीवी व रेडियो का सहारा नहीं ले रहे बल्कि सोशल मीडिया को हथियार बनाकर अपने संदेश पहुंचा रहे हैं। 

आपको बता दें कि उनके निशाने पर वे कश्मीरी पंडित कर्मचारी हैं जो पीएम पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरी कर रहे हैं। यही नहीं उनके लिए कश्मीर में बनाई जाने वाली आवासीय सुविधा भी उनके निशाने पर है।

फिर से कश्मीरी हिंदुओं को मिल रही है धमकियां

जानकारी के अनुसार, लश्करे तौयबा का दाहिना हाथ माने जाने वाले टीआरएफ ने कश्मीर में नौकरी कर रहे कश्मीरी हिंदुओं को धमकाया है। इसके अलावा कश्मीरी हिंदुओं के लिए ट्रांजिट आवासीय कालोनियां बनाने वाले ठेकेदारों को भी उनके द्वारा धमकी दी गई है। 

गौरतलब है कि यह धमकी उस समय आई जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा और बारामुल्ला में पीएम पैकेज के तहत कश्मीर में नियुक्त होने वाले विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों के लिए तैयार की जा रही ट्रांजिट आवासीय सुविधाओं का जायजा ले रहे थे।

पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी हिंदुओं को टीआरएफ ने दी है धमकी

यही नहीं आतंकी संगठन टीआरएफ की ओर से पीएम पैकेज के तहत घाटी में तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की एक और सूची इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से इन कर्मियों में और दहशत बढ़ गई है। ऐसे में अब वे कश्मीर में जाकर नौकरी करने को तैयार नहीं हैं। 

इन कर्मियों को जैसे ही कल शाम को आतंकियों की सूची के बारे में पता चला तो उनके परिवार के सदस्य भी परेशान हो गए थे। वेबसाईट पर टीआरएफ ने अपनी धमकी में कहा है कि कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों और अन्य गैर स्थानीय कर्मचारियों को बसाने के लिए जो कालोनियां बनाई जा रही हैं, वह उनका विरोध करते हैं।

इन धमकियों पर क्या बोली है कश्मीर पुलिस 

इस पर बोलते हुए कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी संगठन लोगों में डर पैदा करने के लिए आए दिन ऐसी धमकियां जारी करता रहता है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। इससे निपटने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। 

बताया जा रहा है कि टीआरएफ ने यह धमकी इंटरनेट मीडिया पर अपने आनलाइन मुखपत्र कश्मीर फाइट्स के जरिए जारी की है।

टीआरएफ ने 17 कर्मचारियों की जारी की है सूची

वहीं इस मामले पर आल माईग्रांट इंप्लाइज एसोसिएशन कश्मीर के प्रधान रूबन सिंह का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर फिर से टीआरएफ ने 17 कर्मचारियों की सूची जारी की है। अब तक आतंकी पीएम पैकेज के 84 कर्मियों के नाम को इंटरनेट मीडिया पर डाल चुके हैं। 

आपको बता दें कि यह आतंकियों की खुली धमकी है और इससे इन कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। ऐसे में जिस तरह के हालत घाटी में बने हुए हैं, उसे देखते हुए अब कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों का घाटी में जाकर नौकरी करना संभव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की नजर हिंदू कर्मचारियों पर है और धीरे धीरे इनके नाम की सूची इंटर मीडिया पर डाल रहे हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमलासोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास