Terror Attack: जम्मू-कश्मीर को फिर अशांत करने में लगा पाकिस्तान, कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

By गुणातीत ओझा | Updated: April 11, 2020 08:44 IST2020-04-11T08:44:12+5:302020-04-11T08:44:12+5:30

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियो की गतिविधि इन बढ़ गई है। शनिवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। इसस पहले शुक्रवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तहत-नहस कर दिया है। इस दौरान सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है।

Kashmir Terror Attack: Encounter between security forces and terrorists in Kulgam Kashmir | Terror Attack: जम्मू-कश्मीर को फिर अशांत करने में लगा पाकिस्तान, कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर किया हमला, कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़

Highlightsजम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर किया हमला, कश्मीर के कुलगाम में पाक समर्थित आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़शुक्रवार को सेना के जवानों ने आतंकवादी लॉन्च पैड को निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सीमा में स्थित दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है।

जम्मू। पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, वहीं पाकिस्तान इस संकट की घड़ी में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में लगा है। बीते कुछ दिनों जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को भी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की हलचल देखने को मिली। रोकने के प्रयास पर आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी आतंकियों पर फायरिंग। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी थी।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को सिखाया सबक

इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिसातानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित दो क्षेत्रों में शत्रु की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी सेना की तोपों और आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है जिससे शत्रु को भारी नुकसान हुआ है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने शुक्रवार दोपहर केरन सेक्टर और कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की है जिसमें सटीकता से नियंत्रण रेखा के पार स्थित दुश्मन की तोपों, आतंकवादियों और गोलाबारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।प्रवक्ता ने कहा, “शत्रु के क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर मिली है।” पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और नियंत्रण रेखा के पास हल्के हथियारों और मोर्टार से हमला किया जा रहा है। गत सप्ताह इस गोलाबारी में सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।"

भारतीय सेना ने तबाह किए पाकिस्तान में आतंकी लॉन्चिंग पैड, देखें VIDEO

Web Title: Kashmir Terror Attack: Encounter between security forces and terrorists in Kulgam Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे