Kashi Vishwanath Inauguration: ‘हर-हर महादेव’ के उदघोष के बीच गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 13, 2021 21:00 IST2021-12-13T20:43:25+5:302021-12-13T21:00:50+5:30
Kashi Vishwanath Inauguration: वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप के निर्माण में लगभग पौने तीन वर्ष लगे और इस पर सात सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

उपस्थित जनसमूह के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। (photo-ani)
Kashi Vishwanath Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र शहर वाराणसी में हैं। सबसे पहले काल भैरव मंदिर गए और फिर गलियारे से सटे ललिता घाट तक पहुंचने के लिए नदी मार्ग से यात्रा की। दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद शाम को गंगा आरती में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम वाराणसी में 'गंगा आरती' देखी। शहर में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है। पीएम मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री के साथ रिवर क्रूज पर एक अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी के किनारे होने वाली आरती को देखने के लिए संत रविदास घाट से स्वामी विवेकानंद क्रूज (जहाज) पर सवार हुए। इस मौके पर घाटों पर हजारों दीपक जगमगा रहे थे। प्रधानमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल थे। प्रधानमंत्री और आरती को देखने के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। क्रूज जब दश्वामेध घाट पर रुका तो लोगों ने ‘हर हर महादेव’ का जयघोष किया। पुरोहितों के मंत्रोच्चारण, घंटियों की आवाज और शंख नाद से पूरा माहौल आध्यात्मिक था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnessed 'Ganga Aarti' in Varanasi this evening. Shiv Deepotsav is being celebrated today in the city.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/gUKwM8Etak
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप के लोकार्पण समारोह को भव्य रूप देने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य के विभिन्न अंचलों में सोमवार को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की तथा उपस्थित जनसमूह के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
BJP National president JP Nadda, Governor Anandiben Patel along with Chief Ministers and Deputy Chief Ministers of other states at Ravidas Ghat in Varanasi pic.twitter.com/CHogEOXVvg
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप के निर्माण में लगभग पौने तीन वर्ष लगे और इस पर सात सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने आठ मार्च, 2019 को की थी। सोमवार को मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरूप का लोकार्पण किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnessed laser light show at Ganga Ghat in Varanasi this evening. Shiv Deepotsav is being celebrated today in the city.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/MiToW94TY5
‘हर-हर महादेव’ के उदघोष के बीच यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उस समय गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई जब वह वाराणसी की गलियों से गुजर रहे थे, जिसके दोनों ओर उनकी तस्वीरों और अभिवादन वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए थे। साधु-संतों और जानी मानी हस्तियों की काफी संख्या में मौजूदगी के बीच मोदी ने काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उदघाटन किया।
इससे पहले, उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और मंदिर में पूजा अर्चना की। सुबह के समय नगर में पहुंचने के बाद, सबसे पहले वह काल भैरव मंदिर गये और वहां पूजा की। इस मंदिर को काशी का कोतवाल कहा जाता है। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला फिर इलाके से बाहर गया, इस दौरान स्थानीय बाशिंदे ‘हर-हर महादेव’ और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।
Prime Minister Narendra Modi witnesses 'Ganga Aarti' in Varanasi. Shiv Deepotsav is being celebrated today in the city. pic.twitter.com/tAc0U6Jou8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
ललिता घाट जाने के लिए जब मोदी की कार तंग गलियों से नदी तट तक जा रही थी तब कई लोगों ने अपनी बालकनी और छज्जे से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जबकि अन्य ने तिरंगा लहराया। तंग गलियों ने एसपीजी और स्थानीय पुलिस बल के लिए सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी चुनौती पेश की।
Prime Minister Narendra Modi boards Vivekanand Cruise at Ravidas Ghat in Varanasi. He will take part in 'Ganga Aarti' shortly. CM Yogi Adityanath & other CMs-Deputy CMs of BJP ruled states also present. pic.twitter.com/Wt69gAoFDL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
एक व्यक्ति ने काल भैरव मंदिर के पास मोदी को गुलाबी रंग की एक पगड़ी भेंट करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे दूर हटाने की कोशिश की। तभी मोदी ने कार के अंदर से संकेत किया और व्यक्ति को पास आने दिया तथा उसने प्रधानमंत्री को पगड़ी भेंट की। इस व्यक्ति ने फिर प्रधानमंत्री को एक पीताम्बरी (भगवा अंगवस्त्र) भेंट की, जिसे उन्होंने हाथ जोड़ कर और मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया।
(इनपुट एजेंसी)