काशी विद्यापीठ का छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की निंदा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 21:15 IST2021-12-20T21:15:27+5:302021-12-20T21:15:27+5:30

Kashi Vidyapeeth condemns postponement of student union elections | काशी विद्यापीठ का छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की निंदा

काशी विद्यापीठ का छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की निंदा

वाराणसी, 20 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव स्थगित किये जाने की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रसंघ चुनाव टलवा रही है।

गौरतलब है कि काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय थी। विश्वविद्यालय के चुनाव अधिकारी आर पी सिंह ने सोमवार को एक पत्र जारी करके कहा कि चुनाव के निर्धारित तिथि पर अतिविशिष्ठ अतिथियों का वाराणसी में लगातार आगमन होना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दिसंबर माह में चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है, ऐसी स्थिति में अगले आदेश तक छात्र संघ चुनाव स्थगित किया जाता है।

राय ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘काशी विद्यापीठ विश्विद्यालय का छात्रसंघ चुनाव सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए टलवाया है। यह कदम निंदनीय है। चुनाव तिथि तय होने के बाद नामांकन के बाद इस तरह का कदम निंदनीय है। इससे साफ जाहिर होता है की भाजपा डरी हुई है क्योंकि भाजपा की छात्र इकाई को चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नही मिल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashi Vidyapeeth condemns postponement of student union elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे