कासगंज हिंसा: हत्या के आरोपी के घर से मिली पिस्टल, अब तक 60 गिरफ्तार
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 28, 2018 17:44 IST2018-01-28T17:05:21+5:302018-01-28T17:44:11+5:30
तिरंगा यात्रा के दौरान युवक चंदन गुप्ता की हत्या के कथित आरोपी शकील के घर पुलिस ने दबिश दी जहां तलाशी और छानबीन के दौरान उसके घर से देशी बम और पिस्तौल बरामद की गई है।

कासगंज हिंसा: हत्या के आरोपी के घर से मिली पिस्टल, अब तक 60 गिरफ्तार
कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान युवक चंदन गुप्ता की हत्या के कथित आरोपी शकील के घर पुलिस ने दबिश दी जहां तलाशी और छानबीन के दौरान उसके घर से देशी बम और पिस्तौल बरामद की गई है। हालांकि शकिल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। रविवार रात 10 बजे तक एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद की है। इससे पहले कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़की। पुलिस ने 40 लोगों लॉ एंड ऑर्डर और माहोल बिगाड़ने और 10 लोगों को हत्या और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
तनाव के चलते शहर के अधिकतर इलाकों के बाजार बंद हैं। मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की फोन पर समझाइश के परिजनों ने हिंसा में मारे गये चंदन गुप्ता के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया।