कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी, कहा- हमसे दुश्मनी मत लो वरना देख लेंगे
By भारती द्विवेदी | Updated: February 2, 2018 00:20 IST2018-02-01T23:38:54+5:302018-02-02T00:20:41+5:30
चंदन के पिता ने कहा कि हमारी जान को खतरा है। साथ ही मेरी बेटी को भी खतरा है।

कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी, कहा- हमसे दुश्मनी मत लो वरना देख लेंगे
गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज हिंसा में मरे चंदन गुप्ता के पिता को धमकी मिली रही है। चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने न्यूज एसेंजी एएनआई से कहा- 'मैं बाहर बैठा था। सुबह कुछ लोग बाइक से आए और मेरे पास रोक कर कहा कि आरोपी जेल जा रहा है लेकिन बाकी लोग अब भी बाहर हैं। हमसे दुश्मनी मत लो वरना हम तुम्हें देख लेंगे।'
I was sitting outside, some people came on the bike in morning. Stopped bike for a second & said that the accused are going to Jail, but others are still there. Don't take enmity with us. We will see you.: Sushil Gupta, father of Chandan Gupta #KasganjClashespic.twitter.com/YhFY4K7nA5
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2018
चंदन के पिता ने आगे कहा कि हमारी जान को खतरा है। साथ ही मेरी बेटी को भी खतरा है। मैं न्यायपालिका और योगी जी से अपनी सेफ्टी के लिए हथियार का लाइसेंस मांगता हूं। जब तक खतरा खत्म न हो जाए तब तक हमें सुरक्षा मिले, सुरक्षा कर्मी लगाए जाएं।
Our life is under threat, also my daughter is under threat. I ask Judiciary, Yogi ji to give us licensed arms so that we can secure our safety. We also ask for security cover like security guards till we are under threat: Sushil Gupta, father of Chandan Gupta #KasganjClashespic.twitter.com/1ReGKfOg1b
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2018
बता दें कि 26 जनवरी के दिन दो समुदायों के बीच शुरू हुए विवाद में चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी। जिसके बाद इलाके में बिगड़ते हालात के बाद धारा 144 लागू की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 31 लोग नामजद हैं और बाकी 81 लोगों को पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजा भी दिया है। कासगंज घटना के मुख्य आरोपी सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।