कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी, कहा- हमसे दुश्मनी मत लो वरना देख लेंगे

By भारती द्विवेदी | Updated: February 2, 2018 00:20 IST2018-02-01T23:38:54+5:302018-02-02T00:20:41+5:30

चंदन के पिता ने कहा कि हमारी जान को खतरा है। साथ ही मेरी बेटी को भी खतरा है।

Kasganj Violence Chandan gupta's father recieves threat | कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी, कहा- हमसे दुश्मनी मत लो वरना देख लेंगे

कासगंज हिंसा: चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी, कहा- हमसे दुश्मनी मत लो वरना देख लेंगे

गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज हिंसा में मरे चंदन गुप्ता के पिता को धमकी मिली रही है। चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने न्यूज एसेंजी एएनआई से कहा- 'मैं बाहर बैठा था। सुबह कुछ लोग बाइक से आए और मेरे पास रोक कर कहा कि आरोपी जेल जा रहा है लेकिन बाकी लोग अब भी बाहर हैं। हमसे दुश्मनी मत लो वरना हम तुम्हें देख लेंगे।'


चंदन के पिता ने आगे कहा कि हमारी जान को खतरा है। साथ ही मेरी बेटी को भी खतरा है। मैं न्यायपालिका और योगी जी से अपनी सेफ्टी के लिए हथियार का लाइसेंस मांगता हूं। जब तक खतरा खत्म न हो जाए तब तक हमें सुरक्षा मिले, सुरक्षा कर्मी लगाए जाएं।


बता दें कि 26 जनवरी के दिन दो समुदायों के बीच शुरू हुए विवाद में चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी। जिसके बाद इलाके में बिगड़ते हालात के बाद धारा 144 लागू की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 31 लोग नामजद हैं और बाकी 81 लोगों को पुलिस ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजा भी दिया है। कासगंज घटना के मुख्य आरोपी सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Web Title: Kasganj Violence Chandan gupta's father recieves threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे