कासगंज हिंसा: नौ अभियुक्त गिरफ्तार, सीएम आदित्यनाथ के समझाने पर हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 27, 2018 12:01 IST2018-01-27T11:38:12+5:302018-01-27T12:01:23+5:30

शुक्रवार को एक गुट द्वारा निकाली जा रही अनाधिकारिक तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Kasganj Violence: 9 Arrested, Situation is Under Control, One Died on Friday after Clash in Tiranga Yatra | कासगंज हिंसा: नौ अभियुक्त गिरफ्तार, सीएम आदित्यनाथ के समझाने पर हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

कासगंज हिंसा: नौ अभियुक्त गिरफ्तार, सीएम आदित्यनाथ के समझाने पर हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार (26 जनवरी) को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा मामले में पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। कासगंज के बड्डू नगर मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार तिरंगा यात्रा के लिए पहले से इजाजत नहीं ली गयी थी।

तनाव के कारण शनिवार को कासंगज बाजार की ज्यादातर दुकानें बंद हैं। पुलिस ने मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। हिंसा में गोली चलने से मारे गये चंदन गुप्ता का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। सांसद राजवीर सिंह ने वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष की सीएम योगी आदित्यनात से फोन पर बात करायी जिसके बाद गुप्ता के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट करके पुलिस को उपद्रवियों के संग कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया। सीएम आदित्यनाथ ने जनता से भी शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है।  हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं।

Web Title: Kasganj Violence: 9 Arrested, Situation is Under Control, One Died on Friday after Clash in Tiranga Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे