सफाईकर्मी की मौत मामले में जांच करने कासगंज पुलिस आगरा पहुंची

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:51 IST2021-10-26T22:51:03+5:302021-10-26T22:51:03+5:30

Kasganj police reached Agra to investigate the death of the sweeper | सफाईकर्मी की मौत मामले में जांच करने कासगंज पुलिस आगरा पहुंची

सफाईकर्मी की मौत मामले में जांच करने कासगंज पुलिस आगरा पहुंची

आगरा, 26 अक्टूबर आगरा में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई एक सफाई कर्मचारी की मौत की जांच कासगंज पुलिस ने शुरू कर दी है।

कासगंज के ढोलना थाने की पुलिस ने आगरा पहुंचकर बयान दर्ज किये हैं। उन्होंने इस मामले से संबंधित साक्ष्य भी एकत्रित किये।

थाना जगदीशपुरा के मालखाना में 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने सफाई कर्मचारी अरुण नरवार को पकड़ा था। बाद में सफाई कर्मचारी की मौत हो गयी थी।

डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने इस घटना की जांच कासगंज पुलिस को दी थी। थाना जगदीशपुरा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

केस की विवेचना करने वाली टीम पुल छिंगामोदी में अरुण के परिवार से मिलने भी गयी और मृतक के भाइयों से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kasganj police reached Agra to investigate the death of the sweeper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे