मरीना बीच पर कलाइग्नर को दफनाने पर फिर विवाद, AIDMK सरकार ने कहा- करुणानिध‌ि ने खुद नहीं चाहते थे वहां बने समाधि

By भाषा | Published: August 8, 2018 08:03 AM2018-08-08T08:03:29+5:302018-08-08T09:26:13+5:30

DMK Chief Karunanidhi Death News:विपक्षी दलों ने मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने की द्रमुक की मांग का समर्थन किया है।

Karunanidhi death News Update, Marina Beach, Madras High Court, Rajaji Hall | मरीना बीच पर कलाइग्नर को दफनाने पर फिर विवाद, AIDMK सरकार ने कहा- करुणानिध‌ि ने खुद नहीं चाहते थे वहां बने समाधि

चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया करुणानिधि का पार्थिव शरीर

चेन्नई, 8 अगस्तः तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने देने की द्रमुक की मांग राज्य सरकार से खारिज होने और उसके बजाय इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों सी राजगोपालचारी और के कामराज के स्मारकों के समीप जगह देने की उसकी पेशकश पर कल रात बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इस पर आज सुबह मामले की सुनवाई करते हुए कार्यकारी जज ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद करुणानिधि के वकील को केस वापस लेने को कहा। क्योंकि दूसरे पक्ष को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं थी कि करुणानिधि के शव को मरीना बीच पर दफनाया जाए।

लेकिन बाद में एआईडीएमके सरकार ने कोर्ट में काउंटर एफिडेविड जारी किया और कहा कि करुणानिधि खुद नहीं चाहते थे कि वहां समाधियां बनें। प्रोटोकॉल आने के बाद उन्होंने पूर्व सीएम जानकी रामचद्रंन को वहां दफनाने के लिए जमीन नहीं अलॉट की थी।



 




 


राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई विपक्षी नेताओं और अभिनेता रजनीकांत ने द्रमुक की मांग का समर्थन किया एवं सरकार से मरीना बीच पर दिवंगत नेता के लिए जगह आवंटित करने की अपील की। यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है जब वृहन चेन्नई निगम को प्रसिद्ध मरीना बीच पर शवों का अंतिम संस्कार की इजाजत देने से रोकने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय से वापस ले लिया गया।



द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पत्र लिखा और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता को उनके मार्गदर्शक सी एन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी। स्टालिन ने अपने पिता के निधन से महज कुछ ही घंटे पहले इस संबंध में मुख्यमंत्री से भेंट भी की थी।

सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित कई मामलों और कानूनी जटिलताओं के कारण मरीना बीच पर जगह देने में असमर्थ है। अतएव सरकार राजाजी और कामराज के स्मारकों के समीप सरदार पटेल रोड पर दो एकड़ जगह देने के लिए तैयार है। कुछ खबरों में कहा गया है कि सरकार मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए इसलिए जगह देने को अनिच्छुक है क्योंकि वह वर्तमान मुख्यमंत्री नहीं थे।

पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन और उनकी बेहद करीबी जे जयललिता मरीना बीच पर ही दफन किये गये थे और वहीं उनके स्मारक बनाए गए। ये दोनों राजनीति में करुणानिधि के कट्टर विरोधी थे। करुणानिधि के पूर्ववर्ती अन्नादुरई का जब निधन हुआ था, तब वह मुख्यमंत्री थे। द्रमुक कार्यकर्ताओं ने तत्काल ही प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन्होंने मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जगह की मांग की।

विपक्षी दलों ने द्रमुक की मांग का समर्थन किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जयललिता जी की तरह, कलैनार तमिल लोगों की आवाज की अभिव्यक्ति थे। वह आवाज मरीना बीच पर जगह पाने की हकदार है।’’ 


सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘कलैनार के लिए मरीना बीच पर दफनाने की जगह देने से इनकार करना दुर्भाग्यजनक है। ’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Karunanidhi death News Update: Opposition parties have endorsed DMK's demand to bury Karunanidhi at Marina Beach.


Web Title: Karunanidhi death News Update, Marina Beach, Madras High Court, Rajaji Hall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे