राजस्थान के अलवर और अजेमर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। दोनों ही जगहों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की हार पर राजस्थान के करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी का बयान आया है। लोकेंद्र सिंह कल्वी का कहना है कि फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं लगने की वजह लोगों में नाराजगी बढ़ी है, जिसकी वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सलाह देता हूं कि इस फिल्म को बैन करना ही समस्या का हल है।'
बता दें कि अलवर और अजमेर में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव को 40 ,000 वोटों और अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के स्वरूप लांबा को 20,648 शिकस्त दी। राजस्थान में अजमेर सीट से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और अलवर से सांसद महंत चांदनाथ योगी के निधन के बाद ये सीटें खाली हो गई थी। इन तीनों सीटों पर कुल 42 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं।