सुषमा स्वराज के ट्वीट से 2 दिन में बना नवजात का पासपोर्ट, अब अपने बच्चे के साथ जर्मनी जा सकेगी एक मां

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 27, 2018 05:45 IST2018-05-27T05:34:51+5:302018-05-27T05:45:19+5:30

किसी शख्स का पासपोर्ट महज दो दिन में बनकर उसे मिल जाए और अगले ही दिन वह विदेश निकलने की तैयारी करे सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। कर्नाटक की रहने वाली एक महिला ने अपने नवजात शिशु के लिए जल्द से जल्द यानी दो दिन में पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुजारिश की थी।

Karnataka Woman receives her newborn's passport in 2 days after she tweeted to Sushma Swaraj about delay | सुषमा स्वराज के ट्वीट से 2 दिन में बना नवजात का पासपोर्ट, अब अपने बच्चे के साथ जर्मनी जा सकेगी एक मां

सुषमा स्वराज के ट्वीट से 2 दिन में बना नवजात का पासपोर्ट, अब अपने बच्चे के साथ जर्मनी जा सकेगी एक मां

नई दिल्ली, 27 मई। किसी शख्स का पासपोर्ट महज दो दिन में बनकर उसे मिल जाए और अगले ही दिन वह विदेश निकलने की तैयारी करे सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। कर्नाटक की रहने वाली एक महिला ने अपने नवजात शिशु के लिए जल्द से जल्द यानी दो दिन में पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुजारिश की थी। बस फिर क्या सुषमा के एक ट्वीट ने उस मां की गुजरिश को दो दिनों से भी कम समय में पूरा कर दिया। 

दरअसल कर्नाटक की रहने वाली इस महिला ने अपने नवजात शिशु का पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर अपील की थी। अब जब पासपोर्ट बन गया है तो उन्होंने इस मामले सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि, 'मैं जर्मनी में रहती हूं और मैं अपने नवजात के साथ वापस जाना चाहती थी लेकिन पासपोर्ट न होने के चलते ये असंभव था मैंने उन्हें ट्वीट किया और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने बेहद तत्परता से मेरी मदद की है। 



बदा दें कि इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए सुषमा स्वराज ने एक नेशनल खिलाड़ी को मात्र तीन घंटे में पासपोर्ट दिलाकर उसके सपनों में उड़ान भरने का काम किया था। खिलाड़ी को जब नेशनल खेलने के लिए पासपोर्ट नहीं होने पर अड़चनें आई तो उसके परिवार और उसकी एक दोस्त ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया। इसके बाद पासपोर्ट बनने में आ रही तमाम परेशानी खत्म हो गईं थी।
 

Web Title: Karnataka Woman receives her newborn's passport in 2 days after she tweeted to Sushma Swaraj about delay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे