कर्नाटक जीत के बाद बीजेपी में उमंग, इसी साल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं मोदी?

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 15, 2018 10:36 AM2018-05-15T10:36:46+5:302018-05-15T10:54:54+5:30

विपक्ष की लगातार हमलों और लगातार बीजेपी विरोधी सुर्खियों के बीच कर्नाटक जीत कर नरेंद्र मोदी ने कमाल कर दिया है।

Karnataka Result BJP Won Modi Lokasabha Election prepone | कर्नाटक जीत के बाद बीजेपी में उमंग, इसी साल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं मोदी?

Karnataka Assembly Election 2018 | BJP Won Karnataka Assembly Election

नई दिल्ली, 15 मईः कर्नाटक की सभी 222 सीटों के रुझान आ चुके हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीतती नजर आ रही है। तमाम नकारात्मक बातों के बीच बीजेपी ने कमाल करते हुए कर्नाटक में बहुमत के आंकड़े को छूती नजर आ रही है। एबीपी न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 110 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है।

देश में जिस तरह से मोदी सरकार के चार सालों के कामकाज को लेकर नकारात्मक महौल बनाने में विपक्ष जुटा हुआ था। यह जीत उन सब को मुंहतोड़ जवाब है। इस वक्त अंदरखाने सबसे ज्यादा इस बात की चर्चाएं चल रही हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्दी मैदान में उतर सकती है।

उल्लेखनीय है कि इसी साल के उत्तरार्ध में मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती महीनों में होने हैं। लेकिन बीजेपी पहले भी देश के माहौल को देखते हुए जल्दी लोकसभा चुनाव में उतर चुकी है। तब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने देश में बीजेपी के पक्ष में महौल को देखते हुए छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में उतर गई थी। (जरूर पढ़ें: Karnataka Result 2018 LIVE: बीजेपी 101, कांग्रेस 46 और जेडीएस 38 सीटों पर आगे)

बीते दिनों जिस तरह से विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी। साथ ही चीफ जस्‍टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा पर महा‌‌भियोग ला रही थी। साथ ही रोजगार, राफेल डील व अन्य मसलों पर बीजेपी को लगातर घेर रही थी। इससे लगातार देश में बीजपी विरोधी सुर्खियां देखने को मिल रही थीं।

लेकिन जिस तरह से कर्नाटक रुझान बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं उससे जाहिर हो रहा है कि मोदी लहर देश में बरकरार है। जिस तरह से कांग्रेस को बीजेपी ने कर्नाटक में हराया है, इससे फिर से बीजेपी ने नया जोश आ गया है। ऐसे में चुनावी खर्च बचाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी यह फैसला कर सकती है कि आगामी विधानसभा चुनावों के साथ बीजेपी लोकसभा चुनाव भी करा सकती है।

English summary :
BJP Seems To Win Karnataka Assembly Election 2018: Trends of all 222 seats in Karnataka has come. The Bharatiya Janata Party (BJP) seems to be winning.


Web Title: Karnataka Result BJP Won Modi Lokasabha Election prepone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे