कर्नाटक, 29 अप्रैल: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड 2018 (PUE) यानी 12वीं के छात्रों को बहुत दिनों से अपने रिजल्ट (Karnataka 2nd II PUC Result 2018) का इंतजार था। बता दें कि कल यानि 30 अप्रैल को कर्नाटक बोर्ड का रिजल्ट (Pre University Certification Examination results 2018) जारी होगा। कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड सभी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट आगामी 30 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपने रिजल्ट kseeb.kar.nic.in व pue.kar.nic.in पर देख सकते हैं।
इनमें आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के अलावा बोर्ड ने कुछ अन्य व्यावसायिक कोर्सेस के अंतरगत भी परीक्षाएं कराई गई थीं। ऐसे में छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.inपर जारी हुए रिजल्ट (Karnataka PUC Result 2018) की एक कॉपी संभालकर रखनी होगी, जिसे उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेते वक्त दिखाने की आवश्यकता पड़ेगी।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
साल 2018 के कर्नाटक पीयूई बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 17 मार्च 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। इनमें कुल 6,90,150 ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन करीब 4000 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कॉपियों के मुल्यांकन के लिए 53 केंद्र बनाए गए थे। इनमें करीब 23,890 मुल्यांकनकर्ताओं ने कॉपी चेक की थीं।
6 स्टेप में चेक करें कर्नाटक PUC 2018 के रिजल्ट
1- कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।2- यहां पर शो हो रही लिंक Examination/Result (Karnataka 2nd II PUC Result 2018) पर क्लिक करें।3- यहां क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा। इसमें छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।5- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा।6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्रिंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए।
कर्नाटक बोर्ड के बारे में
कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन के अंतरगत 1202 प्री-यूनिवर्सिटी सरकारी कॉलेज हैं। साथ ही 637 सहायता प्राप्त प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं। इसके अलावा बोर्ड ने 1936 निजी कॉलेजों को भी मान्यता दे रखी है। जबकि 198 कॉलेज भी अन्य तरीकों से बोर्ड से संबंध हैं।