Karnataka Polls Results:'नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकान खुली' कर्नाटक जीत के बाद बोले राहुल गांधी
By रुस्तम राणा | Updated: May 13, 2023 15:38 IST2023-05-13T15:24:38+5:302023-05-13T15:38:14+5:30
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान यह था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।

Karnataka Polls Results:'नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकान खुली' कर्नाटक जीत के बाद बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आए कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर कहा है कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, यह सबकी जीत है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह कर्नाटक के जनता की जीत है। हमने कर्नाटक चुनाव में राज्य की जनता से 5 वायदे किए थे। उन्होंने कहा कि हम इन पाँच वायदों को कैबिनेट की पहली बैठक में पहले दिन पूरा करेंगे। कांग्रेस नेता ने कर्नाटक की जनता को पुनः धन्यवाद किया।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान यह था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। गांधी ने कन्याकुमार से कश्मीर तक अपनी यह यात्रा की थी। कर्नाटक चुनाव परिणाम के मद्देनजर जारी मतगणना के अनुसार कांग्रेस ने अब तक 52 सीटों में जीत दर्ज कर ली है और वह 83 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में संभावना है कि कांग्रेस पार्टी मतगणना पूरी होने तक 130 सीटों को पार कर लेगी और राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने को तैयार है। वहीं मौजूदा सत्तासीन पार्टी भाजपा 22 सीजें जीत चुकी और वह 43 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के 65 सीटें जीतने की उम्मीद है।
#WATCH | "Karnataka mein Nafrat ki bazaar band hui hai, Mohabbat ki dukaan khuli hai": Congress leader Rahul Gandhi on party's thumping victory in #KarnatakaPollspic.twitter.com/LpkspF1sAz
— ANI (@ANI) May 13, 2023
राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग की गई थी। शनिवार को वोटों की गिनती जारी है।