कर्नाटक: कुमारस्वामी ने कहा- मैंने अपनी तरफ से कमजोर वर्गों के हितों के लिए काम किया, बैठक में अधिकारियों दी ये सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2019 19:21 IST2019-07-24T07:48:01+5:302019-07-24T19:21:41+5:30

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा के सत्ता में आने के साथ विकास का एक नया युग आरंभ होगा। अगले कदम पर येदियुरप्पा ने कहा कि शीघ्र ही उपयुक्त फैसला किया जाएगा।

Karnataka politics Live Updates BJP may stake claim to form govt today | कर्नाटक: कुमारस्वामी ने कहा- मैंने अपनी तरफ से कमजोर वर्गों के हितों के लिए काम किया, बैठक में अधिकारियों दी ये सलाह

File Photo

Highlightsअमित शाह ने कर्नाटक को लेकर पार्टी नेताओं से मशविरा कियालोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गई: राहुल

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में विफल रहने के बाद गिर गयी । इसी के साथ राज्य में 14 महीने से अस्थिरता के दौर का सामना कर रहे मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का कार्यकाल खत्म हो गया। कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव हारने के तुरंत बाद राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीजेपी आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पाकर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

24 Jul, 19 : 05:27 PM

एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जब मैंने शपथ ली तो मेरी सरकार ने किसान ऋण माफ करने का फैसला किया था, हमने ऋण राहत अधिनियम लाने की योजना बनाई थी। मैं इस तरह का अधिनियम लाना चाहता था और भूमिहीन मजदूरों और छोटे किसानों की मदद करना चाहता था। हमने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा। उन्होंने अब इस पर हस्ताक्षर किए हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। एक सरकारी आदेश जारी किया गया है, मुझे खुशी है कि अपनी तरफ से मैंने कमजोर वर्गों के हितों के लिए काम किया है। इस संबंध में  लाभ उठाने के लिए अगले 90 दिनों में सहायक आयुक्त से संपर्क किया जा सकता है।

24 Jul, 19 : 05:24 PM

कर्नाटक के कार्यवाहक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि आज मैंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया और उन्हें धन्यवाद दिया। जब मैंने उन्हें सम्मानित किया, तो मैंने कुछ सुझाव दिए है, जिसमें कहा है कि भविष्य में इसी तरह के राजनीतिक विकास होंगे, सरकार की अस्थिरता तब भी जारी रह सकती है, जब नए गवर्नर द्वार नई सरकार को आमंत्रित किया जाता है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि उस समय उनकी जिम्मेदारी निर्वाचित प्रतिनिधियों से अधिक है। मैंने उनसे राज्य के विकास और आम आदमी के सामने आने वाली समस्याओं का ध्यान रखने और निर्वाचित प्रतिनिधियों पर निर्भर न रहने का अनुरोध किया। 

24 Jul, 19 : 02:59 PM

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमारे साथ उन (गठबंधन) मुद्दों पर चर्चा नहीं की है। वे स्वतंत्र हैं, हम भी स्वतंत्र हैं। यदि गठबंधन काम करता है और  वे चाहते हैं कि हम उनके साथ हाथ मिलाएं अन्यथा हम स्वयं काम करेंगे और अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे।

24 Jul, 19 : 02:54 PM

एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के बीच कोई मतभेद नहीं है, एक राष्ट्रीय पार्टी है और दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है।

24 Jul, 19 : 02:48 PM

जेडीएस प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने को लेकर कहा है कि हमें पिछली गठबंधन सरकार होने का कोई अफसोस नहीं है। हम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं।

24 Jul, 19 : 01:59 PM

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के समर्थक बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं। 

24 Jul, 19 : 01:51 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने आज शाम 6 बजे से शराब की बिक्री पर गा प्रतिबंध हटा दिया। पहले शहर के सभी पब और शराब की दुकानों को 25 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया गया था।

24 Jul, 19 : 01:44 PM

कर्नाटक में कल विधानसभा में विश्वासमत के दौरान कांग्रेस-जेडी(एस) सरकार गिरने के बाद बेंगलुरु में आज कांग्रेस नेताओं ने बैठक बुलाई है और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

24 Jul, 19 : 01:30 PM

बीजेपी विधायक सीटी रवि (कुर्ते में) अपने समर्थकों के साथ आज बेंगलुरु में राघवेश्वरा भारती स्वामी से मुलाकात की और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। 

24 Jul, 19 : 01:06 PM

बेंगलुरु में आरएसएस कार्यालय पहुंचे बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था। मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं, किसी भी समय हम विधानमंडल दल को बुलाएंगे और फिर राजभवन जाएंगे।'

24 Jul, 19 : 11:46 AM

निर्दलीय विधायकों ने किया सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने का अनुरोध

कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों ने न्यायालय से अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया जिसमें उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पर तुरंत मत-विभाजन कराने की मांग की थी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह विधायकों और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आदेश देगा।

24 Jul, 19 : 09:17 AM

बीएस येदियुरप्पा के घर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार

24 Jul, 19 : 08:41 AM

बीएस येदियुरप्पा के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जुटे

24 Jul, 19 : 07:49 AM

राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेगी बीजेपी

बीजेपी आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

24 Jul, 19 : 07:49 AM

लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गई: राहुल

कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार गिरने को "लोकतंत्र, ईमानदारी और राज्य की जनता की हार'' करार देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा आखिरकार निहित स्वार्थ वाले लोगों के लालच की आज जीत हो गयी। गांधी ने ट्वीट कर कहा, '' अपने पहले दिन से ही कांग्रेस-जद(एस) सरकार भीतर और बाहर के उन निहित स्वार्थ वाले लोगों के निशाने पर आ गयी थी जिन्होंने इस गठबंधन को सत्ता के अपने रास्ते के लिए खतरा और रुकावट के तौर पर देखा।'' उन्होंने दावा किया, "उनके लालच की आज जीत हो गयी। लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक की जनता हार गयी।"

24 Jul, 19 : 07:48 AM

शाह ने कर्नाटक को लेकर पार्टी नेताओं से मशविरा किया

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। शाह ने इन संकेतों के बीच पार्टी नेताओं के साथ सलाह मशविरा किया कि कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार के मंगलवार को गिरने के बाद बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की पसंद हो सकते हैं। राज्य में शीर्ष पद के लिए भाजपा की पसंद के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि येदियुरप्पा ‘‘जाहिर तौर पर’’ दावेदार हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बारे में निर्णय करेगा।

24 Jul, 19 : 07:48 AM

कर्नाटक में कांग्रेस जद एस गठबंधन सरकार गिरी, कुमारस्वामी का इस्तीफा

कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में विफल रहने के बाद गिर गयी । इसी के साथ राज्य में 14 महीने से अस्थिरता के दौर का सामना कर रहे मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का कार्यकाल खत्म हो गया। कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव हारने के तुरंत बाद राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि परिणाम के तुरंत बाद कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ राजभवन गए और इस्तीफा सौंप दिया। त्यागपत्र में कहा गया, ‘‘अपनी कैबिनेट के साथ मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं और मैं आपसे इसे स्वीकार करने का आग्रह करता हूं।’’

Web Title: Karnataka politics Live Updates BJP may stake claim to form govt today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे