कर्नाटक सियासी संकट live updates: कांग्रेस नेता का आरोप, बीजेपी ने गनपॉइंट पर रखा है हमारे विधायकों को, फोन भी किए सीज

LIVE

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 08:24 AM2019-07-09T08:24:55+5:302019-07-09T21:01:56+5:30

karnataka political crisis live updates hd kumaraswamy will resign kharge new cm | कर्नाटक सियासी संकट live updates: कांग्रेस नेता का आरोप, बीजेपी ने गनपॉइंट पर रखा है हमारे विधायकों को, फोन भी किए सीज

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा ' 13 इस्तीफों में से 8 कानून के अनुसार नहीं हैं।'

Highlightsमुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत के बाद कहा कि जदएस के सभी 9 मंत्रियों ने भी मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए इस्तीफे सौंप दिए हैं. माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार बचाने के लिए कुमारस्वामी इस्तीफा दे सकते हैं और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के 21 कांग्रेस विधायक गायब रहे। उधर विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को कार्यालय आकर इस्तीफा सौंपने को कहा।

कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस गठबंधन वाली 13 माह पुरानी सरकार को बचाने की जद्दोजहद के तहत दोनों दलों के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. 

LIVE

Get Latest Updates

09:00 PM

कांग्रेस नेता जमीर अहमद का आरोप, बीजेपी ने गनपॉइंट पर रखा है हमारे विधायकों को

कर्नाटक कांग्रेस नेता जमीर अहमद का आरोप, बीजेपी ने हमारे विधायकों को किडनैप कर लिया है और उन्हें गनपॉइंट पर रखा है। उनके फोन सीज कर लिए गए हैं। 

07:58 PM

राज्यपाल और स्पीकर से कल बैठक के बाद आगे की चीजें तय की जाएंगी: बीजेपी

अरविंद लिंबावली ने कहा, बीजेपी का हाई कमान प्रतिनिधी मंडल कर्नाटक के राज्यपाल से 1 बजे मुलाकात करेगी। हम राज्यपाल का तुरंत हस्तक्षेप इस मामले में चाहते हैं। राज्यपाल और स्पीकर से कल बैठक के बाद आगे की चीजें तय की जाएंगी। 

07:51 PM

कल 11 बजे सुबह विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी बीजेपी

बीजेपी के नेता अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में कर्नाटक बीजेपी के विधायकों की एक बैठक हुई थी जिसमें यह तय किया गया था कि जिला मुख्यालय पर कल सीएम के तुरंत इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। आज हमने तय किया है कि कल 11 बजे सुबह विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

05:43 PM

बीजेपी प्रतिनिधी मंडल स्पीकर से बिना मिले ही लौटे

बेंगलुरु में विधान सभा में स्पीकर से मिलने गए बीजेपी एमएलए बासावाराज बोम्माई ने कहा, 'हम स्पीकर से मिलने आए थे लेकिन वे वहां नहीं हैं। हमें यह संदेश मिला है कि वो आज नहीं आएंगे इसलिए हम जा रहे हैं।'

05:40 PM

जेडीएस के सभी विधायक कम से कम 4 दिनों तक बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में रहें: कुमारस्वामी

कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने सलाह दी है कि जेडीएस के सभी विधायक कम से कम 4 दिनों तक बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में रहें: सूत्र 

04:41 PM

बेंगलुरु: बीजेपी प्रतिनिधी मंडल कर रहा है स्पीकर से मुलाकात, स्पीकर के चेंबर में पहुंची बीजेपी की टीम

बेंगलुरु में बीजेपी प्रतिनिधी मंडल स्पीकर से मुलाकात कर रहा है। स्पीकर के चेंबर में बीजेपी की टीम पहुंची है।

03:03 PM

बीजेपी कार्यकर्ताओं सीएम एचडी कुमारस्वामी से की इस्तीफे की मांग

धारवाड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में सीएम एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे और बीजेपी सरकार के गठन की मांग की।


02:50 PM

13 इस्तीफों में से 8 कानून के अनुसार नहीं: कर्नाटक विधानसभा स्पीकर

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा ' मैंने राज्यपाल को लिखा है कि कोई भी बागी विधायक मुझसे नहीं मिला है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि मैं संवैधानिक मानदंडों को बनाए रखूंगा। 13 इस्तीफों में से 8 कानून के अनुसार नहीं हैं। मैंने उन्हें अपने सामने खुद को पेश करने का समय दिया है।'


02:15 PM

कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं: केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा 'शुरू में हमने एक बार कोशिश की, लेकिन बाद में हम चुप रहे। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपने ही नेताओं और सरकार पर भरोसा नहीं है। हम कांग्रेस या जेडीएस के किसी भी विधायक से पीछे नहीं हैं।'



 

02:09 PM

जेडीएस विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचे कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी



 

01:50 PM

आज ही बेंगलुरु जाएंगे गुलाम नबी आजाद और बीके हरि प्रसाद

कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद और बीके हरिप्रसाद को कर्नाटक भेजने का फैसला किया है।


01:43 PM

राज्य में विकास की कमी के कारण विधायक पद से दिया इस्तीफा: जेडीएस नेता नारायण गौड़ा

जेडीएस नेता नारायण गौड़ा ने कहा 'हमने राज्य में विकास की कमी के कारण विधायक पद से इस्तीफा दिया है। कर्नाटक सीएम ने विधायकों के परामर्श के बिना विदेश यात्रा की, राज्य में कोई काम नहीं हुआ। हम यहां 2 दिन रुकेंगे और फिर लौटेंगे।



 

01:17 PM

10 विधायकों ने सौंपा इस्तीफा: कांग्रेस नेता एसटी सोमशेखर

कांग्रेस नेता एसटी सोमशेखर ने कहा 'कुल 10 विधायकों (कांग्रेस-जेडीएस) ने स्पीकर और कर्नाटक के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हम अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं लेकिन विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। हमें किसी मंत्री पद की उम्मीद नहीं है। कर्नाटक के लोग 'मैत्री' सरकार को पसंद नहीं करते हैं।



 

01:05 PM

कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने दिया इस्तीफा



 

12:55 PM

विरोधी दलबदल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहे हैं: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने कहा 'कर्नाटक कांग्रेस अपनी पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए सदस्यों की अयोग्यता की मांग कर रही है। उन्होंने बीजेपी से समझौता किया। मैं उनसे वापस आने और अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध करता हूं। हमने उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर करने और उन्हें इस्तीफा स्वीकार नहीं करने का अनुरोध करने से पहले याचिका दायर करने का फैसला किया है। हम अध्यक्ष से भी विरोधी दलबदल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहे हैं। हम अपने पत्र में उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे न केवल उन्हें अयोग्य घोषित करें बल्कि उन्हें 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से भी रोकें।'


12:51 PM

वे मंत्रियों को पैसे, पद की पेशकश कर रहे हैं: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने कहा 'इस बार सिर्फ बीजेपी की राज्य शाखा ही नहीं बल्कि अमित शाह और श्री मोदी जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हैं। उनके निर्देश पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किया जा रहा है। यह लोकतंत्र और लोगों के जनादेश के खिलाफ है। वे पैसे, पद की पेशकश कर रहे हैं।'



 

12:49 PM

सरकार को अस्थिर करना बीजेपी की आदत: सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने कहा 'सरकार को अस्थिर करना बीजेपी की आदत रही है। यह अलोकतांत्रिक है, लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं दिया। लोगों ने हमें ज्यादा वोट दिए हैं। जेडी-एस और कांग्रेस दोनों को एक साथ 57% से अधिक वोट मिले हैं।'



 

12:41 PM

कर्नाटक के 14 विधायक पुणे के समीप किसी स्थान पर

कर्नाटक के सत्तारूढ़ जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन के 14 विधायक पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर किसी स्थान पर हैं और वे गोवा जाने या बेंगलुरु लौटने का निर्णय लेने से पहले अपने इस्तीफे पर विधानसभा के फैसले का इंतजार करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस जद(एस) गठबंधन सरकार के संकट के केंद्र बिंदु ये 14 विधायक मुम्बई ठहरे हुए थे और सोमवार शाम को गोवा रवाना हुए थे। सूत्रों के मुताबिक वे फिलहाल महाराष्ट्र में ही पुणे से सतारा की ओर करीब 90 किलोमीटर दूर किसी स्थान पर हैं। उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिये जाते हैं तो वे बेंगलुरु लौट भी सकते हैं।

12:30 PM

कांग्रेस के सदस्यों ने निकाला मार्च

राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने कालाबुरागी में विरोध मार्च निकाला।



 

11:47 AM

हम केवल हालात पर नज़र रखे हुए हैं: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा 'यह कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। वह अक्सर अपनी नाकामियों का किसी और पर आरोप लगा देते हैं। उनके विधायकों ने अपने इस्तीफे गवर्नर को सौंपें हैं। हम केवल हालात पर नज़र रखे हुए हैं।



 

11:44 AM

हमारे सभी मंत्रियों को ले जाने के लिए अपने PA को भेज रहे हैं: डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा 'श्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि हमें कोई परवाह नहीं है, हम इच्छुक नहीं हैं ना ही हम कर्नाटक के राजनैतिक हालात के बारे में कुछ जानते। बीएस येदियुरप्पा ने भी यही कहा, लेकिन वह हमारे सभी मंत्रियों को ले जाने के लिए अपने PA को भेज रहे हैं।"



 

11:24 AM

मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध रहूंगा: स्पीकर

मैं चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से संबंधित नहीं हूं। मैं संविधान के अनुसार काम कर रहा हूं। अब तक किसी भी विधायक ने मुझसे नियुक्ति की मांग नहीं की है। अगर कोई मुझसे मिलना चाहता है, तो मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध रहूंगा।



 

10:39 AM

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी विधायकों को निमंत्रित किया गया है। 



 

10:21 AM

बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे का दावा, हमारे पास 107 विधायक



 

10:16 AM

बैठक के लिए पहुंचे सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे सहित अन्य नेता

सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे और अन्य कांग्रेस नेता बेंगलुरु में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे।



 

09:22 AM

उप-मुख्यमंत्री का आरोप - विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहे राज्यपाल

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को राज्यपाल वजुभाई वाला पर आरोप लगाया कि वह राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहे हैं। परमेश्वर का यह बयान जद(एस) और कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफों और उसके कारण राज्य की गठबंधन सरकार के लिए पैदा हुए खतरे के बीच आया है।

उन्होंने संवाददातओं से कहा कि जब विधायक इस्तीफा सौंपने गए थे तो हमारे राज्यपाल को उनसे दो घंटे तक बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं थी। परमेश्वर ने कहा, ‘‘आपने जो तस्वीर प्रकाशित की है उसमें राज्यपाल पुलिस अफसर के साथ बैठे हैं। क्या किसी विधायक को कोई खतरा था, यदि किसी विधायक ने सुरक्षा मांगी होती तो पुलिस सुरक्षा की बात उठती लेकिन राज्यपाल ने पुलिस आयुक्त को बुलाया और दो घंटे तक विधायकों के साथ चर्चा करते रहे।’

08:25 AM

मुंबई में ही गुप्त ठिकाने पर रुकेंगे कांग्रेसी विधायक

कर्नाटक के बागी कांग्रस विधायकों ने नहीं जाएंगे पुणे या गोवा। अब मुंबई में ही किसी गुप्त जगह पर रुके हैं विधायक।



 

08:25 AM

इस्तीफा दे सकते हैं कुमारस्वामी

कांग्रेस नेताओं की बैठक से पहले कुमारस्वामी सरकार में मंत्री जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा था कि अगर समन्वय समिति सिद्धारमैया को सीएम बनाती है तो हमें आपत्ति नहीं है. माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार बचाने के लिए कुमारस्वामी इस्तीफा दे सकते हैं और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

08:25 AM

कर्नाटक के बागी विधायक मुंबई छोड़ गोवा रवाना

कर्नाटक में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन के 14 बागी विधायक सोमवार शाम को मुंबई छोड़ वातानुकूलित बस में गोवा के लिए रवाना हो गए.इसी के साथ कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अब सबकी निगाहें गोवा पर टिक गई हैं. सूत्रों ने कहा कांग्रेस के 10, जद (एस) के दो और दो निर्दलीय विधायकों के साथ मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित भारतीय भी हैं.महाराष्ट्र भाजपा के विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि 14 विधायक उपनगरीय बांद्रा के एक आलीशान होटल से शाम पांच बजे रवाना हो गए. उनके गोवा में एक रिजॉर्ट में रुकने की संभावना है.

Web Title: karnataka political crisis live updates hd kumaraswamy will resign kharge new cm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे