कर्नाटक पुलिस विशेष आरक्षित उपनिरीक्षकों के पदों पर ट्रांसजेंडर की भर्ती करेगी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 16:42 IST2021-12-21T16:42:12+5:302021-12-21T16:42:12+5:30

Karnataka Police will recruit transgenders for the posts of Special Reserved Sub Inspectors | कर्नाटक पुलिस विशेष आरक्षित उपनिरीक्षकों के पदों पर ट्रांसजेंडर की भर्ती करेगी

कर्नाटक पुलिस विशेष आरक्षित उपनिरीक्षकों के पदों पर ट्रांसजेंडर की भर्ती करेगी

बेंगलुरु, 21 दिसंबर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कर्नाटक पुलिस ने पहली बार ‘विशेष आरक्षित उपनिरीक्षक’ पद के लिए ट्रांसजेंडरों से आवेदन आमंत्रित किया है।

कर्नाटक राज्य पुलिस द्वारा जारी भर्ती-2021 अधिसूचना में कहा गया है कि 70 पदों के लिए पुरुष, महिला, ट्रांसजेंडर, ‘‘ सेवा में अवशिष्ट और कल्याण कर्नाटक (स्थानीय) 2021-22’’ आवेदन कर सकते हैं।

पद के शैक्षणिक अर्हता स्नातक रखी गई है और 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है।

गैर सरकारी संगठन ‘संगम’ की निशा गुल्लर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने ट्रांसजेंडर को भी सरकारी नौकरी का मौका देने के लिए कर्नाटक उच्च न्यायानय का दरवाजा खटखटाया था।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने जून 2020 में अदालत का रुख किया था और इस साल फैसला हमारे पक्ष में आया। हम कर्नाटक पुलिस के हमें नियुक्ति देने के फैसले का स्वागत करते हैं।’’

निशा के मुताबिक कर्नाटक में करीब एक लाख ट्रांसजेंडर हैं जिनमें से करीब 13 हजार उनके संगठन से जुड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Police will recruit transgenders for the posts of Special Reserved Sub Inspectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे