ठळक मुद्देकर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलपेट में आतंकवाद के संबंध में रविवार को एक मौलवी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते, कर्नाटक आतंरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ और जिला पुलिस ने मिलकर की है।
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलपेट में आतंकवाद के संबंध में रविवार को एक मौलवी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘हमने केरल में सक्रिय आतंकवादी समूह से संबंध होने के शक में एक मौलवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने हालांकि संदिग्धों की पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते, कर्नाटक आतंरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ और जिला पुलिस ने मिलकर की है।