लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: पेड़ पर मिले एक करोड़ रुपये! कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के घर पर आयकर विभाग का छापा, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: May 3, 2023 13:23 IST

कर्नाटक में चुनावी मौसम के बीच बड़ी संख्या में नकद रुपये जब्त किए जाने के भी मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस के एक उम्मीदवार के भाई से जुड़ा है। इनके घर में एक पेड़ पर बक्से में रखे एक करोड़ रुपये मिले हैं।

Open in App

मैसूर: कर्नाटक में इसी महीने विधानसभा चुनाव है। इस बीच आयकर विभाग टीम ने मैसूर में एक घर में छापेमारी के दौरान पेड़ पर एक बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह छापेमारी मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर की गई थी। यहीं पेड़ पर बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद हुए। सुब्रमण्यम राय पुत्तूप से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं।

आयकर विभाग के छापे का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि कुछ अधिकारी पेड़ की ओर इशारा करते हुए कुछ बातें कर रहे हैं। उनके हाथ में मोबाइल है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बाद में पेड़ से मिले बक्से में एक करोड़ रुपये मिले।

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाने हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के ऐलान के समय से ही बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने भी दो लोगों को करीब एक करोड़ रुपये के साथ पकड़ा था। यह बरामदगी 13 अप्रैल को सिटी मार्केट क्षेत्र के पास एक ऑटो से की गई थी।

कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है। इसलिए राज्य में सही और उचित दस्तावेजों के बिना बड़ी मात्रा में नकदी लेकर कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है। पिछले महीने भी आयकर विभाग की टीमों ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर अंकिता बिल्डर्स के कार्यालय और इसके मालिक नारायण आचार्य के हुबली स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

यह कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा पूर्व कांग्रेस नेता गंगाधर गौड़ा के दो आवासीय परिसरों और दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक शैक्षणिक संस्थान पर छापे मारे जाने के एक दिन की गई थी। शिक्षा संस्थान गंगाधर गौड़ा के बेटे रंजन गौड़ा का था। गौड़ा ने भाजपा छोड़ दी थी और 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी।

हाल ही में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से भी करीब छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। इसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार किया गया था। घर से आठ करोड़ बरामद होने के बाद मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रशांत मदल को लोकायुक्त ने 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वे बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में मुख्य लेखाकार थे। वहीं, पिता मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिला की चन्नागिरी सीट से बीजेपी विधायक हैं।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसआयकर विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की