कर्नाटक: 2024 में नौ लंबे वीकएंड होंगे, कर्मचारियों के पास छुट्टी मनाने के कई मौके, देखिए लिस्ट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 25, 2023 10:48 AM2023-11-25T10:48:54+5:302023-11-25T10:54:46+5:30

नौ छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को हैं। इसका मतलब ये है कि शनिवार और रविवार के साथ मिलकर ये छुट्टियां एक लंबा वीकएंड बनाएंगी। ऐसे में कर्मचारियों के पास छुट्टी मनाने के कई मौके हैं।

Karnataka nine long weekends in 2024 employees will have holidays see the list | कर्नाटक: 2024 में नौ लंबे वीकएंड होंगे, कर्मचारियों के पास छुट्टी मनाने के कई मौके, देखिए लिस्ट

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights2024 में नौ लंबे वीकएंड होंगे शनिवार और रविवार के साथ मिलकर छुट्टियां एक लंबा वीकएंड बनाएंगीकर्मचारियों के पास छुट्टी मनाने के कई मौके

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने साल 2024 के लिए 25 सार्वजनिक छुट्टियों के रोस्टर की घोषणा की है। राज्य सरकार ने दूसरे शनिवार और रविवार को पड़ने वाली तीन अतिरिक्त छुट्टियों की भी घोषणा की। इनमें से नौ छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को हैं। इसका मतलब ये है कि शनिवार और रविवार के साथ मिलकर ये छुट्टियां एक लंबा वीकएंड बनाएंगी। ऐसे में कर्मचारियों के पास छुट्टी मनाने के कई मौके हैं।

आगामी वर्ष में 15 जनवरी, 2024 को उगादी, 16 सितंबर को ईद मिलाद और 18 नवंबर को कनकदास जयंती जैसी छुट्टियां मनाई जाएंगी, जो सभी सोमवार के साथ पड़ रही हैं। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस शुक्रवार को होगा।  8 मार्च को महा शिवरात्रि, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 10 मई को अक्षय तृतीया, 11 अक्टूबर को आयुध पूजा और 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव मनाया जाएगा।


इसके अतिरिक्त, 21 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 अक्टूबर को विजयादशमी दूसरे शनिवार के दिन पड़ रही है, जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती रविवार के दिन पड़ रहा है।इसके अलावा, कोडागु जिले में 3 सितंबर को कैल मुहूर्त, 17 अक्टूबर को तुला संक्रांति और 14 दिसंबर को हुट्टारी पर विशेष रूप से छुट्टियां मनाई जाएंगी।

लंबे सप्ताहांत कर्मचारियों के लिए एक खास मौका बन जाते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ किसी जगह घूमने जाने या कुछ समय बिताने का प्लान बना रहे लोगों को एक या दो दिन ज्यादा मिल जाते हैं। ऐसे में कर्मचारी इन छोटे-छोटे मौकों को भी खास बना लेते हैं। 

Web Title: Karnataka nine long weekends in 2024 employees will have holidays see the list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे