बेग ने कहा ,‘‘कल रात सूचना मिली कि मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है...क्या सच बोलना अपराध है?

By भाषा | Updated: June 19, 2019 16:15 IST2019-06-19T16:15:53+5:302019-06-19T16:15:53+5:30

बेग ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उनकी टिप्पणी पार्टी कार्यकर्ताओं के विचार हैं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय कांग्रेस में हैं ‘‘न कि सिद्दू (सिद्धरमैया) कांग्रेस में।’’ बेग ने कहा ,‘‘कल रात सूचना मिली कि मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है...क्या सच बोलना अपराध है? जो मैंने कहा है वह सच्चाई है।’’

Karnataka MLA Roshan Baig: I never criticised Rahul Gandhi, I am a worker of All India Congress, not Siddu(Siddaramaiah) Congress. | बेग ने कहा ,‘‘कल रात सूचना मिली कि मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है...क्या सच बोलना अपराध है?

कांग्रेस ने मंगलवार को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए बागी विधायक आर रोशन बेग को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया था।

Highlightsबेग ने कहा कि उन्होंने गांधी की आलोचना नहीं की है और पार्टी के अनुशासित सिपाही रहे हैं।पार्टी में रामलिंगा रेड्डी,एच के पाटिल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के एच मुनियप्पा जैसे कुछ वरिष्ठ नेता और दोस्त हैं।

कर्नाटक विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य आर रोशन बेग ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं और सच बोलने के लिए उन्हें दंडित किया जा रहा है। बेग को राज्य नेतृत्व की खुलेआम निंदा करने के आरोप में मंगलवार को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।

बेग ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उनकी टिप्पणी पार्टी कार्यकर्ताओं के विचार हैं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय कांग्रेस में हैं ‘‘न कि सिद्दू (सिद्धरमैया) कांग्रेस में।’’ बेग ने कहा ,‘‘कल रात सूचना मिली कि मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है...क्या सच बोलना अपराध है? जो मैंने कहा है वह सच्चाई है।’’


बेग ने कहा कि उन्होंने गांधी की आलोचना नहीं की है और पार्टी के अनुशासित सिपाही रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य नेताओं की मेरे द्वारा की गई आलोचना सच्चाई है। क्या सच बोलना अपराध है? उन्होंने मेरे खिलाफ कार्रवाई की।

पार्टी में रामलिंगा रेड्डी,एच के पाटिल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के एच मुनियप्पा जैसे कुछ वरिष्ठ नेता और दोस्त हैं। मैं उनसे मुलाकात करूंगा और पार्टी कार्यकर्ताओं से इस पर चर्चा करूंगा कि क्या दिल्ली जाना चाहिए और वहां अपनी बात रखनी चाहिए।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए बागी विधायक आर रोशन बेग को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया था। लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए शिवाजीनगर से विधायक बेग ने सिद्धरमैया के ‘‘अहंकार’’ और केपीसीसी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव की ‘‘अपरिपक्वता’’ को ‘‘फ्लॉप शो’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। 

Web Title: Karnataka MLA Roshan Baig: I never criticised Rahul Gandhi, I am a worker of All India Congress, not Siddu(Siddaramaiah) Congress.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे