कर्नाटक: एनईपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हल्का लाठीचार्ज
By भाषा | Updated: September 15, 2021 00:03 IST2021-09-15T00:03:36+5:302021-09-15T00:03:36+5:30

कर्नाटक: एनईपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हल्का लाठीचार्ज
बेंगलुरू, 14 सितंबर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, क्योंकि वे विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, जहां सत्र चल रहा है। पुलिस ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के कारण जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनईपी के विरोध में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश की और जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात जाम हो गया।
कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से माफी की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।