आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक लोकायुक्त की छापेमारी, बीबीएमपी अधिकारी के घर से मिले लाखों के गहने और नकदी
By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2023 14:19 IST2023-04-24T14:17:06+5:302023-04-24T14:19:37+5:30
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने गंगाधरैया के घर से गोपनीय दस्तावेज और आभूषण प्राप्त किए हैं।

(photo credit: ANI twitter)
बेंगलुरु:कर्नाटक में सोमवार को लोकायुक्त विभाग ने आय अधिक संपत्ति के मामले में बीबीएमपी अधिकारी के घर पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त अधिकारियों ने आज सुबह बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके के सहायक निदेशक नगर नियोजन (एडीटीपी) गंगाधरैया के घर पहुंचे और तलाशी ली।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने गंगाधरैया के घर से गोपनीय दस्तावेज और आभूषण प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि घर से लाखों रुपये कैश और गहने बरामद हुए है जिनका कोई हिसाब नहीं है।
Karnataka | Lokayukta raids BBMP official ADTP Gangadharaiah in Bengaluru's Yelahanka in connection with a disproportionate assets case. Cash and jewellery recovered during the raid. pic.twitter.com/y2qtXrdFVw
— ANI (@ANI) April 24, 2023
जानकारी के अनुसार, दावणगेरे, बेल्लारी, बीदर, कोलार और अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है जिसमें बेंगलुरु में येलहंका इलाके में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके से जुड़े निकाय अधिकारी के घर पर भी किया जा रहा है।
लोकायुक्त विभाग की ये कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है। जब आने वाले मई महीने की 10 तारीख को राज्य में विधानसभा चुनाव है। इस विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है और इस बीच लोकायुक्त द्वारा ये छापेमारी काफी अहम है।
Bengaluru| ADTP BBMP Yelahanka Gangadharaiah's house being raided over disproportionate assets. Cash, jewellery and other things found along with documents: Lokayukta SP
— ANI (@ANI) April 24, 2023
वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग ने दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में कांग्रेस के पूर्व नेता गंगाधर गौड़ा के दो आवासीय परिसरों और एक शैक्षणिक संस्थान पर छापेमारी की गई है। यह शिक्षा संस्थान गंगाधर गौड़ा के बेटे रंजन गौड़ा का है।
गंगाधर गौड़ा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से इनकार के बाद राजनीति से वापसी की घोषणा की थी।