आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक लोकायुक्त की छापेमारी, बीबीएमपी अधिकारी के घर से मिले लाखों के गहने और नकदी

By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2023 14:19 IST2023-04-24T14:17:06+5:302023-04-24T14:19:37+5:30

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने गंगाधरैया के घर से गोपनीय दस्तावेज और आभूषण प्राप्त किए हैं।

Karnataka Lokayukta raids in disproportionate assets case jewellery and cash worth lakhs recovered from BBMP official ADTP Gangadharaiah house | आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक लोकायुक्त की छापेमारी, बीबीएमपी अधिकारी के घर से मिले लाखों के गहने और नकदी

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsकर्नाटक में लोकायुक्त ने छापेमारी में बरामद किए नकद और गहने सोमवार को ADTP अधिकारी गंगाधरैया के आवास पर हुई छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने छापेमारी की

बेंगलुरु:कर्नाटक में सोमवार को लोकायुक्त विभाग ने आय अधिक संपत्ति के मामले में बीबीएमपी अधिकारी के घर पर छापा मारा है।

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त अधिकारियों ने आज सुबह बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके के सहायक निदेशक नगर नियोजन (एडीटीपी) गंगाधरैया के घर पहुंचे और तलाशी ली। 

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने गंगाधरैया के घर से गोपनीय दस्तावेज और आभूषण प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि घर से लाखों रुपये कैश और गहने बरामद हुए है जिनका कोई हिसाब नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, दावणगेरे, बेल्लारी, बीदर, कोलार और अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है जिसमें बेंगलुरु में येलहंका इलाके में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके से जुड़े निकाय अधिकारी के घर पर भी किया जा रहा है। 

लोकायुक्त विभाग की ये कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है। जब आने वाले मई महीने की 10 तारीख को राज्य में विधानसभा चुनाव है। इस विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है और इस बीच लोकायुक्त द्वारा ये छापेमारी काफी अहम है। 

वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग ने दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में कांग्रेस के पूर्व नेता गंगाधर गौड़ा के दो आवासीय परिसरों और एक शैक्षणिक संस्थान पर छापेमारी की गई है। यह शिक्षा संस्थान गंगाधर गौड़ा के बेटे रंजन गौड़ा का है।

गंगाधर गौड़ा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से इनकार के बाद राजनीति से वापसी की घोषणा की थी।

Web Title: Karnataka Lokayukta raids in disproportionate assets case jewellery and cash worth lakhs recovered from BBMP official ADTP Gangadharaiah house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे