कर्नाटकः सड़क पर पलटा टैंकर, पेट्रोल लूट ले गए स्‍थानीय लोग

By स्वाति सिंह | Updated: September 1, 2018 15:32 IST2018-09-01T15:32:57+5:302018-09-01T15:32:57+5:30

पूरे देश में बढ़ते पेट्रोल की कीमतें को देखते हुए स्थानीय लोगों ने गिरे पेट्रोल टैंकर की मदद करने के बजाए तेल इक्कठा कर भाग गए।

Karnataka: Locals collect fuel from toppled tanker in Kalaburagi's Jevargi | कर्नाटकः सड़क पर पलटा टैंकर, पेट्रोल लूट ले गए स्‍थानीय लोग

कर्नाटकः सड़क पर पलटा टैंकर, पेट्रोल लूट ले गए स्‍थानीय लोग

बेंगलुरु, 1 सितंबर:कर्नाटक के कलाबुरागी जिले के जेवरगी शहर में शनिवार को एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद स्थानीय लोग वहां से तेल इकट्ठा कर भाग गए। जाहिर है कि पूरे देश में पेट्रोल की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।


हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (1 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.75 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.16 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 70.48 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 74.82 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

बता दें कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता काफी परेशान है तो वहीं मोदी सरकार का खजाना काफी भर रहा है। एबीपी के मुताबिक 2015-16 से 2017-18 के बीच सरकार के खजाने में तेल की बिक्री से करीब 14.88 लाख करोड़ रुपये हुए। 2016-17 में केंद्र सरकार को 3.34 लाख करोड़ और राज्य सरकारों को 1.89 लाख करोड़ रुपये की कमाई पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से हुई है। 

English summary :
Karnataka: Locals collect fuel from toppled tanker in Kalaburagi's Jevargi


Web Title: Karnataka: Locals collect fuel from toppled tanker in Kalaburagi's Jevargi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे