विधान परिषद चुनाव: 5वीं पास कर्नाटक के ये कांग्रेस प्रत्याशी निकले सबसे अमीर नेता, इतने करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

By अनिल शर्मा | Published: November 25, 2021 08:02 AM2021-11-25T08:02:51+5:302021-11-25T08:11:51+5:30

रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले शरीफ ने हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है।

karnataka legislative council elections congress candidate yusuf sharif declares assets worth rs 1,744 crore in affidavit | विधान परिषद चुनाव: 5वीं पास कर्नाटक के ये कांग्रेस प्रत्याशी निकले सबसे अमीर नेता, इतने करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

विधान परिषद चुनाव: 5वीं पास कर्नाटक के ये कांग्रेस प्रत्याशी निकले सबसे अमीर नेता, इतने करोड़ संपत्ति के हैं मालिक

Highlightsरियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करते थे शरीफ हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है

बेंगलुरुःकांग्रेस के युसूफ शरीफ को पार्टी में कम लोग जानते होंगे लेकिन 10 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में दायर हलफनामे में एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति की घोषणा करने के बाद शरीफ सबके आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

युसूफ शरीफ ने 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है

रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले शरीफ ने हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है। शरीफ (54) को ‘गुजारी बाबू’ या ‘स्क्रैप बाबू’ के नाम से जाना जाता है और वह बेंगलुरु शहरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

सिर्फ पांचवीं पास हैं शरीफ

वह कोलार गोल्ड फील्ड्स के निवासी हैं और अपने हलफनामे में शरीफ ने बताया है कि उन्होंने सरकारी स्कूल में कक्षा पांच तक की पढ़ाई की है और उनकी दो बीवियां तथा पांच बच्चे हैं। 

कबाड़ का काम करते हुए कैसे बने करोड़पति

यूसुफ एक गरीब परिवार में पैदा हुए और 14 भाई-बहनों में वो सबसे बड़े थे। परिवार बड़ा था लेकिन घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे। यही वजह रही कि वे पढ़ाई भी नहीं कर पाए। और छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया।यूसुफ ने कर्ज लेकर कबाड़ी की दुकान शुरू की। लेकिन साल 2001 उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की वे रातों रात करोड़पति बने गए। दरअसल 2001 में कोलार गोल्ड फील्ड्स ने 21 मिल टैंकों की नीलामी की जिसे यूसुफ ने अपनी सारी कमाई लगाकर 7 लाख रुपये में उन्हें खरीद लिया। ये सारे टैंक अंग्रेजों के जमाने के थे और इसी एक टैंक में से उन्हें 13 किलो शुद्ध सोना मिला। जिसकी कीमत करीब 5.59 करोड़ रुपये थी। इसके बाद यूसुफ कबाड़ीवाले से करोड़पति बन गए।

Web Title: karnataka legislative council elections congress candidate yusuf sharif declares assets worth rs 1,744 crore in affidavit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे