कर्नाटक: अपहरण किए गए बच्चे को कोलार से बचाया गया

By भाषा | Updated: December 19, 2020 13:47 IST2020-12-19T13:47:16+5:302020-12-19T13:47:16+5:30

Karnataka: Kidnapped child rescued from Kolar | कर्नाटक: अपहरण किए गए बच्चे को कोलार से बचाया गया

कर्नाटक: अपहरण किए गए बच्चे को कोलार से बचाया गया

मंगलुरु, 19 दिसंबर कर्नाटक में उजिरे से अपहृत आठ साल के एक बच्चे को पुलिस ने कोलार से उसे बचा लिया।

अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में 17 करोड़ रुपये की मांग की थी।

बच्चे के पिता का नाम विजय है उसके दादा शिवन पूर्व सैनिक हैं।

बच्चे को इंडिका कार में आए कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को अगवा कर लिया था।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मंगलुरु पुलिस के एक विशेष दल ने कोलार पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी की सहायता से अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने कहा कि आरोपियों को फिलहाल कोलार के मस्ती पुलिस थाने में रखा गया है।

चारों अपहर्ताओं, उनके एक सहयोगी और बच्चे को रखने के लिए आवास मुहैया कराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Kidnapped child rescued from Kolar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे