Hijab Row: हिजाब पहनने से रोकना अनुच्छेद 25 का है उल्लंघन- बोले मौलाना अरशद मदनी; कहा इस्लाम में हिजाब अनिवार्य, कुरान में भी है जिक्र

By आजाद खान | Updated: February 27, 2022 11:42 IST2022-02-27T11:38:21+5:302022-02-27T11:42:30+5:30

Hijab Row पर बोलते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा, "कुछ लोग गलत धारणा बना रहे हैं कि इस्लाम में हिजाब की अनिवार्यता नहीं है।"

Karnataka Hijab Controversy wearing Prohibition Article 25 violation Maulana Arshad Madani said Said hijab mandatory Islam mentioned Quran | Hijab Row: हिजाब पहनने से रोकना अनुच्छेद 25 का है उल्लंघन- बोले मौलाना अरशद मदनी; कहा इस्लाम में हिजाब अनिवार्य, कुरान में भी है जिक्र

Hijab Row: हिजाब पहनने से रोकना अनुच्छेद 25 का है उल्लंघन- बोले मौलाना अरशद मदनी; कहा इस्लाम में हिजाब अनिवार्य, कुरान में भी है जिक्र

Highlightsजमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य है।मुस्लिम महिलाओं को हिजाब नहीं पहनने देना अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।मौलाना मदनी ने बताया कि हिजाब का जिक्र कुरान में भी है।

Hijab Row: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को कहा कि मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लामी सिद्धांतों एवं शरीयत के तहत अनिवार्य है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में इसे रोकना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है। मौलाना अरशद मदनी की अध्यक्षता में जमीयत की कार्य समिति की बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, हिजाब से जुड़े हालिया विवाद और अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई है। 

धर्म के नाम पर हिंसा स्वीकार नहीं-मदनी

इसके साथ आधुनिक शिक्षा, लड़के और लड़कियों के लिए स्कूल और कॉलेज की स्थापना और समाज सुधार के तरीकों अथवा कुछ अन्य विषयों पर भी गहरी चर्चा की गई है। संगठन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस बैठक में अरशद मदनी ने कहा, "धर्म के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं हो सकती।"

इस्लाम में है हिजाब की अनिवार्यता, कुरान में इसका है जिक्र- मदनी

इस पर मदनी ने आगे कहा, "धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों का हमें विरोध करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "देश की वर्तमान स्थिति निस्संदेह निराशाजनक है, लेकिन हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस देश में बड़ी संख्या में न्यायप्रिय लोगों हैं जो सांप्रदायिकता, धार्मिक अतिवाद और अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अन्याय के खि़लाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं।" हिजाब से जुड़े विवाद का उल्लेख करते हुए मदनी ने कहा, "कुछ लोग गलत धारणा बना रहे हैं कि इस्लाम में हिजाब की अनिवार्यता नहीं है और कुरान में हिजाब का जिक्र नहीं है।"

मदनी ने बताया छात्राओं को हिजाब से रोकना अनुच्छेद 25 का है उल्लंघन

मौलाना अरशद मदनी ने इस पर बोलते हुए कहा, "कुरान और हदीस में हिजाब पर इस्लामी दिशानिर्देश हैं कि शरीयत के अनुसार हिजाब अनिवार्य है।’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत अल्पसंख्यकों को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार हासिल है। मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकना अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।’’ 

Web Title: Karnataka Hijab Controversy wearing Prohibition Article 25 violation Maulana Arshad Madani said Said hijab mandatory Islam mentioned Quran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे