कर्नाटक: नाराज विधायकों को ऐसे मनाएगी कांग्रेस, मंत्री बनाने का दिया भरोसा 

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 16, 2019 17:37 IST2019-01-16T17:37:47+5:302019-01-16T17:37:47+5:30

राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि स्थिति ‘नियंत्रण’ में है और चिंता की कोई बात नहीं है। सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त के किसी ‘अभियान’ से इंकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है और वह ‘‘निश्चिंत’’ हैं।

Karnataka HD Kumaraswamy govt meeting with MLA on 18 January | कर्नाटक: नाराज विधायकों को ऐसे मनाएगी कांग्रेस, मंत्री बनाने का दिया भरोसा 

कर्नाटक: नाराज विधायकों को ऐसे मनाएगी कांग्रेस, मंत्री बनाने का दिया भरोसा 

कर्नाटक के 'नाटक' की वजह से सियासी पारा बढ़ चुका है। इसी के बीच  कांग्रेस ने 18 जनवरी को अपने विधायकों की बेंगलुरु में बैठक बुलाई है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस ने पार्टी से नाराज विधायकों को अपने साथ बुलाने का नया नुस्खा भी निकला लिया है। पार्टी ने नाराज विधायकों को मनाने के उन्हें मंत्री बनाए जाने का आश्वासन भी दिया है। यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि उन्हें भी अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा। 2 निर्दलीय विधायकों द्वारा कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस हरकत में आई है। 

मुनियप्पा ने कहा, 'मैं उन सबको वापस आने का न्योता देता हूं जो पाला बदल चुके हैं, आप बिल्कुल परेशान ना हो। दूसरी पीढ़ी के जिन कांग्रेसियों ने चुनाव जीता है, उन्हें असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी और के. सी. वेणुगोपाल आपकी शिकायतों से वाकिफ हैं, आपको अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा।' 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बीजेपी कमजोर है

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सिर्फ अफवाह फैला रही है और इसमें वह कतई कामयाब नहीं होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह भी कहा कि बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरुग्राम के 7 स्टार होटल में पकड़कर रखा है, जिससे ये साफ पता चलता है कि कौन कमजोर है और किसकी कमजोरी दिख रही है। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बीजेपी ने ऐसी कोशिशें पहले कर्नाटक में भी की थी लेकिन येद्दियुरप्पा ने उसका नतीजा देख लिया है कि क्या हुआ। खड़गे ने कहा कि बीजेपी अपने विधायकों को पकड़कर हमेशा से रखती है, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि कौन कितना कमजोर है। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि बीजेपी ये बताए आखिर उन्होंने अपने विधायक को क्यों पकड़ कर रखा है? 

कुमारस्वामी ने कहा-  स्थिति नियंत्रण में 

राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि स्थिति ‘नियंत्रण’ में है और चिंता की कोई बात नहीं है। सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त के किसी ‘अभियान’ से इंकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है और वह ‘‘निश्चिंत’’ हैं।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मेरे लिए (खरीद फरोख्त के) अभियान की कोई जरूरत नहीं है, दरअसल मेरे साथ पर्याप्त संख्याबल है... सबकुछ नियंत्रण में है... चिंता की बात नहीं है।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन द्वारा विधायकों को रिझाने के डर से भाजपा विधायक गुरूग्राम में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा से पूछना चाहते हैं कि उनकी पार्टी के विधायकों को मकर संक्रांति मनाने के लिए ले जाया गया है या किसी अन्य कारण से।(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Karnataka HD Kumaraswamy govt meeting with MLA on 18 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे