कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील को लेकर फैसला लेगी कर्नाटक सरकार

By भाषा | Updated: October 16, 2021 14:48 IST2021-10-16T14:48:14+5:302021-10-16T14:48:14+5:30

Karnataka government will take a decision on easing restrictions related to Kovid-19 | कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील को लेकर फैसला लेगी कर्नाटक सरकार

कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील को लेकर फैसला लेगी कर्नाटक सरकार

मैसूरू, 16 अक्टूबर कर्नाटक सरकार ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के मद्देनजर जल्द ही विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद महामारी से संबंधित पाबंदियों में और ढील देने पर फैसला लेगी।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कोविड-19 पर रविवार या सोमवार को विशेषज्ञों के साथ एक बैठक होगी। अगर आने वाले दिनों में मानदंडों में बदलाव आना है तो हम विशेषज्ञों की राय लेने के बाद यह करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने से लेकर सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और सीमावर्ती राज्यों में लोगों की आवाजाही को फिर से खोलने के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी।

बोम्मई ने कहा कि हर किसी की स्वीकृति लेने के बाद एक उचित फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है और संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने संक्रमण के मामले कम होने पर भी कोई कोताही न बरतने को लेकर आगाह किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत रही। श्रमिक कार्ड के दुरुपयोग पर एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा कि केंद्र ने ‘ई-श्रम’ नाम का एक पोर्टल बनाया है। यह इसलिए बनाया गया है ताकि असली लाभार्थियों को फायदा मिल सके।

उन्होंने कहा कि हालांकि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हम मामले की जांच कराएंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government will take a decision on easing restrictions related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे