कर्नाटक सरकार ने चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिये डीएमएफ कोष के इस्तेमाल को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:19 IST2021-05-15T19:19:04+5:302021-05-15T19:19:04+5:30

Karnataka government has approved the use of DMF funds to buy medical supplies. | कर्नाटक सरकार ने चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिये डीएमएफ कोष के इस्तेमाल को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिये डीएमएफ कोष के इस्तेमाल को मंजूरी दी

बेंगलुरु, 15 मई कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीजन सांद्रक, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य आतापकालीन चिकित्सा सामग्री की खरीद के लिये डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ) के कोष का इस्तेमाल करने का शनिवार को निर्णय लिया।

खनन एवं भू विज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। निरानी के कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि मंत्री ने अधिकारियों को ऑक्सीजन टैंकर तथा कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये तत्काल जरूरी चिकित्सा उपकरण खरीदने के वास्ते डीएमएफ के कोष के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

बयान में निरानी के हवाले से कहा गया है, ''राज्य सरकार महमारी के खिलाफ जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government has approved the use of DMF funds to buy medical supplies.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे