सदानंद गौड़ा का दावा- बीजेपी को पूर्ण बहुमत, 112 सीटों से आगे, हमे JD(S) के साथ की जरूरत नहीं

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 10:21 AM2018-05-15T10:21:19+5:302018-05-15T10:21:19+5:30

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 85, कांग्रेस 47 और JD(S) को 35 सीट पर है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे।

Karnataka Elections: Sadananda Gowda Said BJP crossing 112 seats, We don't need JD(S) | सदानंद गौड़ा का दावा- बीजेपी को पूर्ण बहुमत, 112 सीटों से आगे, हमे JD(S) के साथ की जरूरत नहीं

सदानंद गौड़ा का दावा- बीजेपी को पूर्ण बहुमत, 112 सीटों से आगे, हमे JD(S) के साथ की जरूरत नहीं

बेंगलुरु, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को अब तक 41.6%, कांग्रेस को 40.1%, जेडीएस को 13.3% वोट मिले हैं। जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीएसपी को 0.2% वोट प्राप्‍त हुए हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 85, कांग्रेस 47 और JD(S) को 35 सीट पर है।


वहीं, बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने यह दावा किया है कि उनको पूर्ण बहुमत मिल गया है। 222 सीटों में से वह 112 सीटों पर आगे हैं। उन्हें किसी  पार्टी यानी जेडीएस के साथ की भी जरूरत नहीं है। वह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता बेंगलुरु ऑफस के बाहर जश्नन मना रहे हैं।




वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, सारी स्थिति 11-11.30 बजे तक साफ हो पाएगा। वह  मैं गुलाम नबी आजाद और अशोक गेहलोत के साथ जेडीएस के साथ गठबंधन की संभावना पर बात करने जा रहे हैं।

ज 222 विधानसभा सीटों पर करीब 40 छोटी-बड़ी पा‌र्टियों के 2600 उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हो रहा है। हालांकि असल मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के करीब 640 उम्मीदवारों में हैं। बीती 12 मई (शनिवार) को प्रदेश में 72.7 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान बाद आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में 7 में बीजेपी और 5 कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आने की संभावनाएं जताई गई थीं। जबकि सभी एग्जिट पोल ने जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था। 
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Elections: Sadananda Gowda Said BJP crossing 112 seats, We don't need JD(S)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे