Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की; सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा को मिला टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2023 09:10 IST2023-04-20T09:06:11+5:302023-04-20T09:10:45+5:30

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने रायचूर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद सलाम, सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा, सीवी रमन नगर से एस. आनंद कुमार, अरकालगुड से एच.पी. श्रीधर गौड़ा और मैंगलुरु शहर (उत्तर) से इनायत अली को उम्मीदवार बनाया गया है।

Karnataka Elections Congress releases final list of five candidates Sidlaghatta to B.V. Rajeev Gowda got ticket | Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की; सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा को मिला टिकट

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की; सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा को मिला टिकट

Highlightsकांग्रेस ने बुधवार शाम चार और उम्मीदावर घोषित किये थे।देर रात पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी कर दी। राज्य के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात पांच उम्मीदवारों की अपनी छठी और आखिरी सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक, रायचूर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद सलाम, सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा, सीवी रमन नगर से एस. आनंद कुमार, अरकालगुड से एच.पी. श्रीधर गौड़ा और मैंगलुरु शहर (उत्तर) से इनायत अली को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार शाम चार और उम्मीदावर घोषित किये थे, जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल है। पठान को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसुफ सवानूर को टिकट दिया गया था। हालांकि सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया। कांग्रेस ने अब सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 

कांग्रेस ने जिस सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा को टिकट दिया है,  वहां जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता और विधायक जी टी देवगौड़ा के दामाद रामचंद्र गौड़ा चुनावी मैदान में हैं। राज्य के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस विधानसभा चुनाव को साल 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है। वहीं, मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Karnataka Elections Congress releases final list of five candidates Sidlaghatta to B.V. Rajeev Gowda got ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे