कर्नाटक चुनावः कांग्रेस-जेडीएस दो दल, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से एक, चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने लोगों को किया सावधान

By अनिल शर्मा | Updated: May 2, 2023 12:21 IST2023-05-02T12:18:45+5:302023-05-02T12:21:21+5:30

Karnataka Elections: भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है। इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है।

Karnataka Elections Congress-JDS two parties but one by heart and actions PM Modi in Chitradurga | कर्नाटक चुनावः कांग्रेस-जेडीएस दो दल, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से एक, चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने लोगों को किया सावधान

कर्नाटक चुनावः कांग्रेस-जेडीएस दो दल, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से एक, चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने लोगों को किया सावधान

Highlightsपीएम मोदी कांग्रेस और जेडीएस को दिल और करतूतों से एक बताते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा।चित्रदुर्ग मे पीएम ने कहा कि दोनों ही पार्टियों से सावधान रहना है क्योंकि दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।

Karnataka Elections: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस- जेडीएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस को दिल और करतूतों से एक बताते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा। कर्नाटक की जनता से पीएम ने कहा कि दोनों ही पार्टियों से सावधान रहना है क्योंकि दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा। उन्होंने कर्नाटक को विकसित भारत का ड्राइविंग फोर्स बनाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने भाजपा को सरकार में लाने की लोगों से अपील की। पीएम मे कहा कि हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है।

भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है। इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है।

Web Title: Karnataka Elections Congress-JDS two parties but one by heart and actions PM Modi in Chitradurga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे