कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा की दूसरी सूची में मौजूदा 7 विधायकों का कटा टिकट, पार्टी ने कहा- हर किसी को टिकट नहीं मिल सकता
By रुस्तम राणा | Updated: April 13, 2023 20:14 IST2023-04-13T20:11:44+5:302023-04-13T20:14:38+5:30
भारतीय जनता पार्टी ने अब तक विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 212 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले पार्टी ने मंगलवार रात को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

कर्नाटक चुनाव 2023: भाजपा की दूसरी सूची में मौजूदा 7 विधायकों का कटा टिकट, पार्टी ने कहा- हर किसी को टिकट नहीं मिल सकता
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल ने गुरुवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में मदाल विरुपक्षप्पा सहित सात मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इस चुनाव में सत्तादल भाजपा ने कई नए चेहरों पर दांव लगाया है। ऐसे में जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें असंतोष है। टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी के नेता और मुडिगेरे से तीन बार के विधायक एमपी कुमारस्वामी ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
इस बीच चुनाव को लेकर कर्नाटक के प्रभारी बनाए गए पार्टी नेता अरुण सिंह ने कहा, हर किसी को चुनाव का टिकट नहीं मिल सकता। स्वाभाविक रूप से, इससे उन्हें दर्द होता है। लेकिन भाजपा के सदस्य पहले राष्ट्र की भावना के साथ एक विचारधारा के लिए काम करते हैं। पार्टी का हर सदस्य एकजुट होगा और एक साथ काम करेगा।
एएनआई से बातचीत के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 66 नए चेहरों को टिकट दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई की पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। राज्य में सत्ता विरोधी लहर को नकारते हुए अरुण सिंह ने कहा, कर्नाटक में भाजपा सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।
BJP has given tickets to 66 new faces for the upcoming Assembly polls. The party will perform well in the polls. There is no anti-incumbency against the BJP government in Karnataka: Arun Singh, BJP Karnataka in-charge pic.twitter.com/R81hzu5USV
— ANI (@ANI) April 13, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने अब तक विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 212 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले पार्टी ने मंगलवार रात को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी।