लिंगायत मुद्दा: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं को संप्रदाय में बांट रहे हैं

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 30, 2018 16:10 IST2018-03-30T12:39:01+5:302018-03-30T16:10:43+5:30

राष्ट्रीय स्वयं सेवस संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि एक ही धर्म के लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है।

karnataka elections 2018: rss chief mohan bhagwat on lingayat issue says People of demonic propaganda are dividing Hindus into sect | लिंगायत मुद्दा: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं को संप्रदाय में बांट रहे हैं

लिंगायत मुद्दा: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं को संप्रदाय में बांट रहे हैं

नागपुर, 30 मार्च। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धारमैया सरकार के लिंगायत समुदाय पर दिए गए फैसले के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। नेताओं की बयानबाजी के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने इस मुद्दे पर पहली बार बयान दिया है।

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि एक ही धर्म के लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, जो लोग इसके पीछे जिम्मेदार हैं वो राक्षसी प्रवृत्ति के तहत बांटों और राज करो की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हिंदुओं को संप्रदाय में बांटा जा रहा है, जो किसी भी देश और समाज के लिए घातक हो सकता है। 

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिंगायत और वीरशैव समुदायों को अलग धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा देने का उद्देश्य बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकना बताया था। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, सिद्धरमैया सरकार यह प्रस्ताव इसलिए नहीं लाई कि वे लिंगायतों से प्रेम करते हैं, बल्कि उनका मकसद येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकना है। 

 अपने कर्नाटक दौरे के दौरान उन्होंने कहा, मैं कर्नाटक की जनता से कहना चाहता हूं कि अगर भाजपा का बहुमत आता है तो हम येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाएंगे। येदियुरप्पा को लिंगायतों का मजबूत नेता माना जाता है।

राज्य की कैबिनेट ने हाल में केन्द्र को यह सिफारिश करने का फैसला किया था कि लिंगायतों और वीरशैवों को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाए। इस कदम को भाजपा के मजबूत लिंगायत वोट बैंक में सेंध लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

देखें सुबह की 10 बड़ी खबरें।

Web Title: karnataka elections 2018: rss chief mohan bhagwat on lingayat issue says People of demonic propaganda are dividing Hindus into sect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे