कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं..., खड़गे के सांप वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2023 03:53 PM2023-04-30T15:53:40+5:302023-04-30T16:10:56+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और JDS की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है जबकि भाजपा के लिए कर्नाटक देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है।

karnataka election PM Modi counterattack on Mallikarjun Kharge's snake statement | कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं..., खड़गे के सांप वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं..., खड़गे के सांप वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

Highlightsप्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के कार्यों के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है। पीएम ने कहा, मैंने आज ही मन की बात की सेंचुरी पूरी की है। मुझे लगता है कांग्रेस मुझे गाली देने की सेंचुरी इसी चुनाव में लगा देगी।

कोलारः कर्नाटक के चन्नापटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) मुझे गाली देने का पिटारा खोल दिया है।  सांप और नरेंद्र मोदी के बीच तुलना करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में 'करारा जवाब' देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कर्नाटक में गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। उन्होंने कहा था कि ‘‘गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के कार्यों के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है। ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं। पीएम ने कहा कि सांप तो भगवान शिव की माला है और मेरे शिव तो जनता जनार्धन है। इनकी इस गाली को मैं सिर माथे पर लेता हूं।

आगामी कर्नाटक चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए सभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में गाली देने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। मैंने आज ही मन की बात की सेंचुरी पूरी की है। मुझे लगता है कांग्रेस मुझे गाली देने की सेंचुरी इसी चुनाव में लगा देगी, ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के किसानों के साथ हमेशा विश्वासघात किया है। कांग्रेस पहले उन परिस्थिथियों को बनाने में ताकत लगाती थी, जो किसानों को कर्ज में डूबो दे, फिर चुनाव आने पर कर्जमाफी का दिखावा करती थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस-JDS की सरकारें होती हैं तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते फूलते हैं लेकिन भाजपा के लिए इस देश का एक-एक परिवार भाजपा का अपना परिवार है। बकौल प्रधानमंत्री- कर्नाटक ने भी लंबे दौर तक अस्थिर सरकारों का नाटक देखा है। अस्थिर सरकारों में सिर्फ लूटने के लिए लड़ाई होती है विकास नहीं होता। इस अस्थिरता के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कांग्रेस और JDS है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से एक हैं। ये दोनों दल परिवारवादी हैं, ये दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। इन दोनों को अस्थिरता में अवसर दिखते हैं।

Web Title: karnataka election PM Modi counterattack on Mallikarjun Kharge's snake statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे