राहुल और प्रियंका आज बेंगलुरु में होंगे, करेंगे रोड शो; इन रास्तों पर बचकर निकले, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

By विनीत कुमार | Published: May 7, 2023 02:27 PM2023-05-07T14:27:06+5:302023-05-07T14:33:06+5:30

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग होनी है। इसे देखते हुए तमाम पार्टियों की ओर से प्रचार अभियान तेज हो गया है। कल प्रचार का आखिरी दिन है।

Karnataka Election 2023 Rahul, Priyanka in Bengaluru on May 7, Traffic Advisory isseued, avoid these roads | राहुल और प्रियंका आज बेंगलुरु में होंगे, करेंगे रोड शो; इन रास्तों पर बचकर निकले, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

बेंगलुरु में आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रचार जोरों पर है। ऐसे में बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के रविवार के दौरे को देखते हुए लोगों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। स्थानीय लोगों को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजीनगर और पेरियार सर्कल (टेनरी रोड) से बचने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा ओल्ड एयरपोर्ट रोड, सुरंजनदास रोड, महादेवपुरा मेन रोड, मराथल्ली मेन रोड और वरथुर कोडी पर भी शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक यातायात काफी धीमा रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि लोगों को शाम 7 बजे से 9 बजे तक बोम्मनहल्ली रोड, बेगुर रोड, होसुर रोड और होंगसंद्रा का उपयोग करने से बचना चाहिए।

भाजपा भी लगा रही जोर, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मेगा रोड शो

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला। रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि रोड शो पूर्व और मध्य बेंगलुरु में लगभग छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार थे। कर्नाटक चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।

Web Title: Karnataka Election 2023 Rahul, Priyanka in Bengaluru on May 7, Traffic Advisory isseued, avoid these roads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे