मैं पीठ में छुरा भी नहीं मारूंगा, ना ही ब्लैकमेल करूंगा, दिल्ली रवाना होने के दौरान बोले डीके शिवकुमार- मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं...

By अनिल शर्मा | Published: May 16, 2023 10:00 AM2023-05-16T10:00:28+5:302023-05-16T10:41:58+5:30

डीके शिवकुमार मंगलवार दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली रवानगी से पहले मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि हमारा एक संयुक्त घर है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता।

karnataka DK Shivkumar leave for delhi said I will neither stab in the back nor blackmail | मैं पीठ में छुरा भी नहीं मारूंगा, ना ही ब्लैकमेल करूंगा, दिल्ली रवाना होने के दौरान बोले डीके शिवकुमार- मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं...

मैं पीठ में छुरा भी नहीं मारूंगा, ना ही ब्लैकमेल करूंगा, दिल्ली रवाना होने के दौरान बोले डीके शिवकुमार- मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं...

Highlightsशिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था।सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में ही हैं। 

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राज्य में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। डीके शिवकुमार मंगलवार दिल्ली रवाना हुए।  मुख्यमंत्री पद के तौर पर मुख्य रूप से दो चेहरे- देश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्ममंत्री सिद्धारमैया सामने हैं।

 दिल्ली रवानगी से पहले मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि हमारा एक संयुक्त घर है, हमारी संख्या 135 है। मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता। कांग्रेस नेता ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा संयुक्त सदन है। मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं...मैं पीठ में छुरा भी नहीं मारूंगा और ब्लैकमेल भी नहीं करूंगा। मैं गलत इतिहास में नहीं जाना चाहता, मैं एक बुरी टिप्पणी के साथ नहीं जाना चाहता।

डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने मुझे अकेले आने के लिए कहा है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा। अगली रणनीतिक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि  20 सीटें जीतना (लोकसभा चुनाव में) हमारी अगली चुनौती है।

डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। गौरतलब है कि शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था जिससे ये अटकलें लगायी गयीं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। वहीं, सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं।

कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। शिवकुमार तथा सिद्धरमैया को समर्थन दे रहे विधायकों की संख्या के बारे में अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उनका संख्याबल 135 है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने 135 सीटें जीती हैं।

Web Title: karnataka DK Shivkumar leave for delhi said I will neither stab in the back nor blackmail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे